- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब डर के मारे शाहरुख खान ने नोंच लिया था Aishwarya Rai का हाथ, ऐसा हो गया था बच्चन बहू का हाल
जब डर के मारे शाहरुख खान ने नोंच लिया था Aishwarya Rai का हाथ, ऐसा हो गया था बच्चन बहू का हाल
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में है। वहीं, उनके जिगरी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) भी फिल्म कैमियो करते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म काफी बड़े बजट पर तैयार हो रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अब तक की सबसे तगड़ी फीस चार्ज की है। एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि शाहरुख ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस ली है। अगर ऐसा हुआ तो ये शाहरुख की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे महंगी फीस होगी। इसी बीच शाहरुख को लेकर मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से भी जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान ने इस बात का खुद खुलासा किया था उन्हें कुच चीजों से बहुत ज्यादा डर लगता है। और इस बात खुलासा उन्होंने कुछ साल पहले द कपिल शर्मा शो में किया था।
शो में जब कपिल ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें किन चीजों से डर लगता है तो उन्होंने जवाब दिया- मुझे बहुत अजीब-अजीब चीजों से डर लगता है। कोई मानेगा भी नहीं। इतना डर लगा है कि मैं रो देता हूं। मेरे साथ हुआ भी ऐसा। एक फिल्म के सीन में आप देखेंगे तो याद आएगा। मेरे साथ जो एक्ट्रेस थीं, मैंने उसके हाथ नोंच डाले थे।
शाहरुख ने बताया- दरअसल, मैं ऐश्वर्या राय के साथ डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की फिल्म देवदास की शूटिंग कर रहा था। एक सीन झूले का था। और मुझे झूले पर बैठने से बहुत डर लगता है।
शाहरुख ने बताया कि उस पूरे सीन के शूट के दौरान उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी और संजयलीला भंसाली बार-बार वही सीन शूट कर रहे थे।
शाहरुख ने बताया था- भंसाली तो उस सीन को बार-बार शूट कर रहे थे। ऐसे दूर से झूला आ रहा था पानी के ऊपर और मैंने ऐश्वर्या राय का हाथ इतना कसकर पकड़ा था कि मेरे नाखून उन्हें गढ़ गए थे। ऐसे में ऐश का चेहरा भी देखने लायक था।
देवदास साल 2002 में आई थी। इसमें शाहरुख देवदास के रोल में थे, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो का रोल प्ले किया था। वहीं माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी के किरदार में थीं। फिल्म सुपरहिट रही थी और इसे तब भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
शाहरुख खान को एक्टिंग के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते देशभर के कई लोगों की मदद की थी। मास्क दान करने से लेकर पीपीई किट्स देने और अपना मुंबई स्थित ऑफिस क्वारंटाइन फैसिलिटी देने तक बहुत कुछ किया। इसके अलावा वो मीर फाउंडेशन भी चला रहे हैं, जिसमें वो एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करते हैं।
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स फौजी और सर्कस से की। टीवी से बॉलीवुड जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में देने वाले शाहरुख के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें टीवी से बॉलीवुड में आने का मौका देने वालीं हेमा मालिनी हैं।
शाहरुख ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। उन्होंने हिट फिल्मों के साथ कुछ ऐसी फिल्में भी दी जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उन्होंने एक फिल्म में बोल्ड सीन भी दिए थे, जिससे हंगामा मच गया था।
फिल्मों में आने से पहले ही शाहरुख ने शादी कर ली थी। शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी की थी। कपल के 3 बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान है।