- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख को धमकाने जब गौरी के भाई ने गुस्से में तान दी थी बंदूक, मां ने दोनों को अलग करने किए ऐसे-ऐसे जतन
शाहरुख को धमकाने जब गौरी के भाई ने गुस्से में तान दी थी बंदूक, मां ने दोनों को अलग करने किए ऐसे-ऐसे जतन
मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan) और गौरी खान (gauri khan) की गिनती बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल में की जाती है। आज दोनों की शादी की 29वीं सालगिरह है। कपल ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी। वैसे, ये तो सभी जानते है कि शाहरुख, गौरी के प्यार में किस कदर पागल थे। वो आज भी गौरी के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। लेकिन यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख और गौरी की शादी होना इतना आसान नहीं था। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू, दोनों के कल्चर में काफी अंतर था। दोनों ने जैसे तैसे परिवार को मनाया और फिर शादी की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। यहां तक कि गौरी के भाई ने शाहरुख पर गुस्से में बंदूक तक तान दी थी। भाई दोनों के रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं था।
फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा की किताब King of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema के मुताबिक गौरी के पिता रमेश छिब्बर को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। रमेश पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को करीब से देखा था। ऐसे में वह शाहरुख की एक्टिंग करियर के खिलाफ थे।
अनुपमा की किताब के मुताबिक गौरी के भाई विक्रांत की छवि अच्छी नहीं थी। उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तानते हुए धमकी भी दी थी। हालांकि, इसके बावजूद शाहरुख डरे नहीं थे। वहीं, गौरी की मम्मी सविता छिब्बर शाहरुख को अपना दामाद बनाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं।
गौरी से जब शाहरुख मिले तो वह टीवी सीरियल फौजी में काम कर चुके थे। ये सीरियल काफी पॉपुलर हो चुका था। गौरी की मम्मी भी शाहरुख के सीरियल की फैन थीं। हालांकि, वे अपनी बेटी के ब्रेकअप के लिए ज्योतिष से भी मिली थीं और दोनों को अलग करने के कई जतन भी किए थे।
शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दोनों का एक होना भी काफी मुश्किल था लेकिन, शाहरुख ने आखिर तक हार नहीं मानी। आखिरकार उन्होंने गौरी के घरवालों को शादी के लिए मना ही लिया था।
शाहरुख खान मुस्लिम हैं जबकि गौरी पंजाबी हिंदू है। इसीलिए दोनों चाहते थे कि वो दोनों धर्मों के तहत शादी करें और इसीलिए दोनों ने 3 बार शादी रचाई थी। पहले कोर्ट मैरिज की, इसके बाद दोनों ने निकाह किया और आखिरी में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी।
आपको बता कि शाहरुख की तरह ही गौरी भी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गौरी रेड चिली एंटरटेनमेंट की को फाउंडर हैं और इंटीरियर डिजाइनर फर्म गौरी खान स्टूडियो की मालकिन हैं। गौरी ने रणबीर कपूर से लेकर करण जौहर तक कई सेलेब्स के घरों को भी डिजाइन किया है। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन और कई अन्य सेलेब्स उनके रेगुलर कस्टमर हैं।
शाहरुख और गौरी के यहां 1997 में बेटे आर्यन खान का जन्म हुआ था। इसके बाद 2000 में बेटी सुहाना का जन्म घर में खुशियां लेकर आया। इसके बाद 2013 में सरोगेसी से बेटे अबराम का जन्म हुआ।