- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतनी बड़ी हो गई Shahrukh Khan की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग छोड़ अब खुद को यहां रख रही बिजी
इतनी बड़ी हो गई Shahrukh Khan की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग छोड़ अब खुद को यहां रख रही बिजी
मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan), प्रिटी जिंटा (preity zinta,) और सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ फिल्म कल हो ना हो (film kal ho naa ho) में नजर आने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला (jhanak shukla) गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। महज तीन फिल्म और कुछ टीवी सीरियलों में काम करने वाली झनक ने एक्टिंग की दुनिया से किराना कर लिया है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने करियर और एक्टिंग फील्ड छोड़ने से जुड़ी कई सारी बातें की है। ग्लैमस से दूर हो चुकी झनक ने बताया कि शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए दिया उनका ऑडिशन एकदम बेकार था। वे अब 25 साल की हो गई है और उनके लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि झनक ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था वो 2003 में आई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल अडवाणी और प्रोड्यूसर करन जौहर है।
एक इंटरव्यू में झनक ने बताया- उनके पास काम नहीं है इसलिए उनके मम्मी-पापा कहते हैं कि अब उनका रिटायरमेंट शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि बचपन में वह जितनी एक्ट्रोवर्ट थी, बड़े होने पर उतनी ही इंट्रोवर्ट यानी शांत हो गई हैं।
उन्होंने बताया- बचपन में इतना काम किया कि अपना बचपन भी नहीं जी पाई लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं एक्टिंग से उब गई हूं लेकिन अब मुझे काम भी नहीं मिल रहा और अब मैं अपने मन का काम करना चाहती हूं।
उन्होंने आगे कहा- मेरे पेरेंट्स भी चाहते थे कि मैं एक्टिंग से ब्रेक ले लूं। मुझे हिस्ट्री में काफी रुचि थी इसलिए अब मैं एक आर्कियोलॉजिस्ट हूं। उन्होंने कहा कि जो मैं करना चाहती हूं उसके लिए मुझे पैसों की जरूरत होगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं अपने लक्ष्य को बीच में छोड़ दूं।
झनक ने बताया- मैं न्यूजीलैंड जाना चाहती हैं। वहां म्यूजियम में काम करते हुए शांति से जीवन बिताना चाहती हूं। उन्होंने कहा- जब मैं छोटी थी तो सोचती थी कि 24 साल की होने पर खूब पैसे कमाउंगी, शादी करके सेटल हो जाऊंगी लेकिन अब मैं 25 साल की हो गई हूं और कोई कमाई नहीं हो रही है।
बता दें कि फिल्म कल हो ना हो में उन्होंने जिया कपूर का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने इरफान खान के साथ फिल्म डेडलाइन में भी काम किया था। वे टीवी शो करिश्मा का करिश्मा, सोन परी, हातिम, गुमराह भी नजर आ चुकी है।