- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आसमानी रंग की ड्रेस में दिखी Shahrukh Khan की बेटी, सुहाना के खड़े होने के स्टाइल पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
आसमानी रंग की ड्रेस में दिखी Shahrukh Khan की बेटी, सुहाना के खड़े होने के स्टाइल पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों न्यूयार्क में पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ ही वे अपने दोस्तों के साथ नाइट पार्टी एन्जॉय करना नहीं भूलती। अक्सर सुहाना की पार्टीज एन्जॉय करते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाई। इसकी फोटो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वे काफी हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है। शेयर की गई इस फोटो में सुहाना आसमानी रंग के बोल्ड टॉप और पैंट में नजर आ रही है, जिसमें वे अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने एक दोस्त को गले लगा रखा है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वो उनके ब्वॉयफ्रेंड है। इतना ही नहीं लोग सुहाना के खड़े होने के स्टाइल पर भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि सुहाना कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के वक्त इंडिया आ गई थी, लेकिन जब हालात कंट्रोल में तो वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस न्यूयॉर्क चली गई। सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने खुद शाहरुख खान गए थे। इस दौरान दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सुहाना की फोटोज देख एक बोला- मुझे समझ नहीं आता आखिर ये हर बार इसी तरह खड़े होकर पोज क्यों देती हैं। एक अन्य बोला- सेक्सी और हॉट दिखने के लिए वो बहुत कोशिश कर रही है, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाती। उसके पेरेंट्स उसे यह सब बंद करने और नॉर्मल रहने के लिए क्यों नहीं कहते।
इसी तरह एक ने कमेंट करते हुए लिखा- उसे अपनी सारी फोटोज में आखिर बैक साइड को बाहर निकालकर खड़े होने की क्या जरूरत है। एक अन्य बोला- मलाइका बन रही है ये भी। एक ने लिखा- ये हमेशा अपना बैक साइड निकालकर ही क्यों खड़ी होती है। सीधे खड़े होने में कोई दिक्कत होती है क्या इसको। एक अन्य ने कमेंट किया- क्या ये हमेशा पार्टी ही करती है। हमेशा पार्टी की फोटोज की शेयर करती रहती है। पढ़ाई कब करती है।
आपको बता दें कि सुहाना एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में नजर आ चुकी हैं। इस शॉर्ट फिल्म में सुहाना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। वे पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
18 साल की उम्र में सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।
सुहाना ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं। शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
शाहरुख खान ने कई मौकों पर सुहाना को लेकर अपना अफेक्शन बयां किया है। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा था कि वह अपनी बेटी से बेहद डरते हैं। सुहाना बेहद समझदार लड़की है और अक्सर उन्हें गलत काम करने पर टोक देती है।