- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी चेहरे पर डर के साथ घबराई सी नजर आती थी शाहरुख खान की बेटी, आज है एकदम बिंदास और ग्लैमरस
कभी चेहरे पर डर के साथ घबराई सी नजर आती थी शाहरुख खान की बेटी, आज है एकदम बिंदास और ग्लैमरस
मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना 20 साल की हो गईं हैं। पापा की लाडली सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था। एक्टिंग का शौक रखने वाली सुहाना जल्द ही बॉलीवुड की तरफ कदम रखेगी। इस बात का खुलासा खुद उनकी मम्मी गौरी खान ने कुछ साल पहले एक इवेंट में किया था। बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए सुहाना एक्टिंग का कोर्स कर रही है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से वे मुंबई अपने घर में है और फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पिछल सालों की तुलना में सुहाना के लुक में काफी चेंज देखने को मिला है। पहले वे मम्मी-पापा के साथ चेहरे पर डर के साथ घबराई हुई नजर आती थी। बात आज की करें तो वे एकदम बिंदास और बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं।
सुहाना ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। बता दें कि वे अपनी पढ़ाई लंदन यूनिवर्सिटी में पूरी कर रही हैं।
सुहाना लंदन में हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। उनको डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।
पापा शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। वे पापा की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं।
अगस्त 2018 में 18 साल की सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
इस मौके की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा था, "दोबारा बेटी को अपने हाथों उठा रहा हूं, थैंक्स वोग।" शूट के हर मूमेंट पर पापा की नजर थी, जबकि वे स्टूडियों में नहीं थे।
सुहाना का शूट करने वाले फेमस फैशन फोटोग्राफर एरिकोस एंड्रयू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "ये शूट ऐसा लग रहा था, जैसे ये परिवार का मामला हो। सुहाना की मां गौरी स्टूडियों मे मौजूद थीं और पूरे टाइम शाहरुख के साथ वीडियो कॉल पर थीं। इस तरह से शाहरुख वहां न होते हुए भी उपस्थित थे।"