- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी टेंशन तो कभी चेहरे पर मुस्कान, मैच के दौरान यूं बदलते रहे शाहरुख की लाड़ली Suhana के एक्सप्रेशन
कभी टेंशन तो कभी चेहरे पर मुस्कान, मैच के दौरान यूं बदलते रहे शाहरुख की लाड़ली Suhana के एक्सप्रेशन
मुंबई। आईपीएल (IPL 2022) में शुक्रवार को पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए मुकाबले में शाहरुख की टीम का सपोर्ट करने उनकी बेटी सुहाना खान स्टेडियम में मौजूद रहीं। इस दौरान सुहाना ने अपनी टीम को चीयरअप किया। विपक्षी टीम के विकेट गिरने पर जहां सुहाना हंसती-मुस्कुराती नजर आईं वहीं चौके-छक्के पड़ने पर भी उनके चेहरे के एक्सप्रेशन पल-पल बदलते रहे। इस दौरान सुहाना का साथ देने के लिए उनके बड़े भाई आर्यन खान और दोस्त अनन्या पांडे भी मौजूद रहीं। शाहरुख का छोटा बेटा अबराम भी पहुंचा..
- FB
- TW
- Linkdin
)
कोलकाता नाइटराइडर्स का विकेट गिरते ही कुछ ऐसे थे सुहाना खान के चेहरे के हावभाव। सुहाना ने अपनी टीम स्टेडियम से ही जमकर चीयरअप किया।
सुहाना खान के साथ उनकी दोस्त और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। अनन्या सुहाना के बड़े भाई आर्यन खान के साथ नजर आईं।
वहीं अनन्या के साथ एक मिस्ट्री ब्वॉय भी दिखा। हालांकि, अभी ये खुलासा नहीं हुआ कि ये कौन है। दूसरी ओर स्टेडियम में शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम भी मौजूद था।
अनन्या पांडे भी अपनी दोस्त सुहाना के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट कर रही थीं। टीम का विकेट गिरने के बाद कुछ इस तरह बदले दोनों के एक्सप्रेशन।
अनन्या पांडे और अन्य दोस्तों के साथ मैच का लुत्फ उठातीं सुहाना खान। बता दें कि इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत हुई। आंद्रे रसल की शानदारी पारी की बदौलत टीम जीत गई।
आंद्रे रसेल के सिक्स पर दोनों हाथ उठाकर खुशियां मनातीं सुहाना खान। दूसरी ओर फ्रेंड्स के साथ पोज देतीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे।
स्टेडियम में फ्रेंड्स के साथ फोटो क्लिक करवातीं सुहाना खान। इस दौरान उनके बड़े भाई आर्यन खान भी मौजूद रहे। बता दें कि आर्यन और सुहाना आईपीएल ऑक्शन में भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें :
शाहरुख की बेटी ने 'ऊँ' का लॉकेट पहन शेयर की फोटो, बाद में इस डर से आनन-फानन में हटाई
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत