- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट
किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies) की रैपअप पार्टी बीती रात हुई। इस पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी पहुंची थी। द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सुहाना इस मौके लाल रंग की बेहद हॉट और सेक्सी वन पीस ड्रेस में स्पॉट हुईं। इस ड्रेस में उनका किलर लुक सभी को घायल कर गया। उनकी हेयर स्टाइल भी एकदम डिफरेंट थी। उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया था। हालांकि, जैसे ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें मेल SRK कहा तो कोई उन्हें कामवाली बाई तक बोल रहा है। नीचे देखें सुहाना खान की कुछ सेक्सी फोटोज और लोगों ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता जोया अख्तर और प्रोड्यूसर रीमा कागती की फिल्म द आर्चीज सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट, युवराज मोंडा लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
फिल्म द आर्चीज की रैपअप पार्टी में पहुंची सुहाना खान को सोशल मीडया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये अलग खूबसूरत है तो मैंने अपनी आंखें बंद कर ली है। एक ने पूछा- इसका कोई फ्यूचर है बॉलीवुड में।
इसी तरह अन्य ने भी सुहाना खान पर कमेंट्स किए। एक ने लिखा- मलाइका अरोड़ा का स्मॉल वर्जन। एक अन्य ने लिखा- सुहाना तो कामवाली बाई लग रही है। एक ने पूछा सुहाना की बॉडी टेढी-मेढ़ी कैसे हो गई।
एक ने ताना मारते हुए लिखा- बाप की वजह से लोग पूछ रहे हैं, नहीं तो इनमें ना ब्यूटी है और ना ही टैलेंट। एक बोला- इनका बढ़िया है पका पकाया निल जाता है, जाओ और खाओ। एक ने कहा- ये मलाइका जैसे चलती है।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे ऐसा लग रहा है इसकी कमर में कुछ ज्यादा ही लचक है। एक ने लिखा- रिपोर्टर ऐसे बिहेव कर रहे हैं जैसे इलियन देखा के लिए हो पृथ्वी पर।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना बचपन से ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी। उन्होंने न्यूयॉर्क से एक्टिंग की पढ़ाई भी की है।
सुहाना के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। खुशी इस मौके पर बोल्ड बैकलेस ड्रेस में नजर आईं।
ये भी पढ़ें
XXX Star आभा पॉल की SEXY और कातिलाना अदाएं मचा रही बवाल, देखें 8 PHOTOS में हॉट लुक
सबसे कमाऊ ये 8 सुपरस्टार्स इस साल रहे सिल्वर स्क्रीन से गायब, एक का सालों से अता-पता नहीं
FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू
किसी ने 15 तो किसी ने किया 4 साल बाद कमबैक, जानें इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की वापसी HIT रही या FLOP
FLOP प्रभास की Fees के आगे नहीं टिकते ये साउथ स्टार्स, अक्षय-सलमान-SRK का जानें क्या है हाल