MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • जेब में 10 हजार रुपए लेकर जब रूठी गौरी को मनाने मुंबई गए थे शाहरुख, रेलवे स्टेशन पर गुजारी थी रातें

जेब में 10 हजार रुपए लेकर जब रूठी गौरी को मनाने मुंबई गए थे शाहरुख, रेलवे स्टेशन पर गुजारी थी रातें

मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan) आज 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले शाहरुख ने करियर की शुरुआत में बेहद संघर्ष किया। शाहरुख ने 28 साल पहले फिल्म 'दीवाना' से करियर की शुरुआत की थी। शाहरुख को सबसे ज्यादा फिल्मों में उनके रोमांटिक किरदार के लिए जाना जाता है। फिर चाहे बात आंखों में देखकर डायलॉग बोलने की हो या उनके सिग्नेचर स्टेप की, हर कोई उनका कायल हैं। आपको बता दें कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें रेलवे स्टेशन की बेंच पर रातें गुजारनी पड़ी थी। यह सब उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड गौरी (gauri) के लिए करना पड़ा था। आइए, आपको बताते है आखिर क्या है पूरी कहानी...

Asianet News Hindi | Updated : Nov 06 2020, 11:16 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

शाहरुख जब सिर्फ 19 साल के थे तब गौरी 14 साल की थीं। उसी वक्त उन्होंने पहली बार गौरी को देखा था और वो उनका लव एट फर्स्ट साइट था। उन्होंने जब गौरी से बात करने की कोशिश करनी चाही तो गौरी ने मना कर दिया। कई कोशिशों के बाद गौरी बात करने के लिए तैयारी हुई थी।

29
Asianet Image

शाहरुख, गौरी के प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुके थे। वह गौरी को लेकर इतने ज्यादा पजेसिव थे कि वह गौरी को किसी भी लड़के से बात नहीं करने देते थे। उन्हें बाल खोलकर घूमने से मना करते थे। इसी बात से नाराज होकर गौरी, शाहरुख को बिना बताए मुंबई चली गई। लेकिन शाहरुख तो उनके प्यार में इस कदर दीवाने थे कि वह उन्हें ढूंढते हुए उनके पास पहुंच गए। 

39
Asianet Image

शाहरुख को परेशान देखकर उनकी मम्मी लतीफ फातिमा उनके पास आई और 10 हजार रुपए दिए। उनकी मम्मी ने कहा कि मुंबई जाओ और जिस लड़की से प्यार करते हो उसे वापस लेकर आओ। शाहरुख मुंबई पहुंचे और पहले दो दिन अपने दोस्त के फ्लैट पर गुजारे। फिर दोस्त के पेरेंट्स लौट आए तो शाहरुख को रेलवे स्टेशनव पर रातें गुजारनी पड़ी। खूब ढूंढने के बाद आखिरकार उन्हें गौरी मिली और वे उसे मनाकर वापस ले आए। 

49
Asianet Image

एक मैगजीन में छपे अपने आर्टिकल में शाहरुख ने कहा था- उस समय गौरी को लेकर मेरी दीवानगी बेहद बढ़ चुकी थी। अगर वो स्विमसूट पहनती या अपने बाल खुले रखती तो मैं उससे लड़ने लगता था। जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थी। मैं नहीं चाहता था कि दूसरे लड़के उसे देखें। फिल्मों की तरह ही शाहरुख और गौरी की रियल लव स्टोरी में भी कई मुश्किलें आईं थी। 

59
Asianet Image

शाहरुख और गौरी तो अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए तैयार थे मगर दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को कड़ी आपत्ति थी। शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले और उन्हें मनाने में आखिरकार कामयाब हो गए। 

69
Asianet Image

26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली। बाद में इन दोनों का निकाह भी हुआ जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई। कपल के तीन बच्चे हैं। 

79
Asianet Image

फिल्मों में आने से पहले शाहरुख ने टीवी शो 'सर्कस' और 'फौजी' में काम किया था। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कदम फिल्म दीवाना से रखा। कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख दीवाना से पहले दिल आशना है की शूटिंग पूरी कर चुके थे। उन्होंने साइन भी पहले यही फिल्म की थी। फिल्मों के अलावा शाहरुख खान टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं। वे केबीसी, क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं, जोर का झटका जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं।

89
Asianet Image

शाहरुख ने बाजीगर, डर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, मैं हूं ना, वीर-जारा, मोहब्बतें, ओम शांति ओम, कल हो न हो, कुछ कुछ होता है, चक दे इंडिया, रब ने बना दी जोड़ी, स्वदेश जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। 

99
Asianet Image

शाहरुख पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories