- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को एयरपोर्ट पर रोका गया, बैग देख हंसने लगा वहां का स्टाफ
जब शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को एयरपोर्ट पर रोका गया, बैग देख हंसने लगा वहां का स्टाफ
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahid Kapoor wife Meera Rajput was stopped at the airport । शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी - छोटी बातें शेयर करती रहती हैं । मीरा राजपूत को अपने फॉलोअर्स से बातचीत करना और फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करना बहुत पसंद है। हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया है । जिसमें मीरा ने एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्हें एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया था । लेकिन उन्हें चेकिंग के दौरान उनके बैग से ऐसी चीज निकली कि गार्ड की भी हंसी छूट गई । एयरपोर्ट घटना के साथ देखें शाहिद कपूर और मीरा का रोमांटिक अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल मीरा राजपूत क्रिसमस के मौके पर अपनी मां से मिलने जा रही थीं । एयरपोर्ट पर मीरा को सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया था । मीरा के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से सिक्योरिटी को एक कांच का जार मिला था ।
अधिकारियों ने जब ये जार उनके बैग से निकाला तो सरप्राइज रह गए। दरअसल उनके बैग से गोभी शलजम का अचार निकला, जिसे देख अधिकारी भी हंस पड़े और छोटी सी जांच के बाद उन्हें जाने दिया।
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बंद जार की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए सिक्योरिटी द्वारा रोका जाता है।
मीरा ने आगे बताया कि दरअसल यह गोभी शलजम का अचार है। यह देखकर लोगों को सहज में अंदाजा हो जाता है कि तुम पंजाबी हो। आखिरकार उन्हें मुझे छोड़ना पड़ा, इसे देखते हीं अधिकारी हंसने लगे और कहा कि जाने दीजिए।
मीरा कपूर ने इस क्रिसमस को जमकर एंजॉय किया, उनका ये फेस्टीवल खुशियों से भरा रहा । शाहिद कपूर की पत्नी ने इस दिन को बेहद खास अंदाज़ में सेलीब्रेट किया है।
इस खास दिन पर मीरा ने शाहिद के साथ एक क्यूट पिक शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मेरी और मेरे सेंटा की तरफ से मैरी क्रिसमस, हमारे दोनों बच्चे अपने गिफ्ट खोलने में विजी हैं। मीरा की इस तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया है।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल