- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 650 करोड़ की इन दो कंपनियों की मालकिन हैं शाहरुख की पत्नी, जीती हैं लग्जरी लाइफ : PHOTOS
650 करोड़ की इन दो कंपनियों की मालकिन हैं शाहरुख की पत्नी, जीती हैं लग्जरी लाइफ : PHOTOS
मुंबई। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 49 साल की हो गई हैं। 8 अक्टूबर, 1970 को नई दिल्ली में पैदा हुईं गौरी छिब्बर को ज्यादातर लोग भले ही शाहरुख की पत्नी के तौर पर जानते हों, लेकिन खुद वे भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। वे शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं। फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहने के अलावा गौरी इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने न सिर्फ दुबई में अपना एक स्टोर खोला है बल्कि 2012 में ऋतिक रोशन की पत्नी रहीं सुजैन के साथ मुंबई में भी अपना एक स्टोर खोल चुकी हैं।
| Updated : Oct 08 2019, 04:18 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी की मालकिन हैं गौरी : गौरी के पास अपनी खुद की इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 150 करोड़ रु. के आसपास है।
28
खुद का प्रोडक्शन हाउस : गौरी पति शाहरुख के साथ प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की मालकिन भी हैं। उनके इस प्रोडक्शन हाउस की कीमत 500 करोड़ रु. है।
38
करोड़ों के दुबई विला की मालकिन हैं गौरी : गौरी के पास दुबई में विला भी है। उनके इस लग्जीरियस विला की कीमत 24 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
48
मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में समुंदर किनारे बना बंगला 'मन्नत' की गौरी के नाम है। इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
58
महंगी कारों की शौकीन हैं गौरी : वे अपने काम के लिए ज्यादातर बेंटले कॉन्टिनेंटल GT कार इस्तेमाल करती हैं। उनकी इस कार की कीमत 2.25 करोड़ रुपए है।
68
कई स्टार्स के घर डिजाइन कर चुकीं हैं शाहरुख की पत्नी : गौरी ने आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के घर को डेकोरेट किया है। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडिज, वरुण धवन, रणबीर कपूर और भी कई नामी स्टार्स उनके रेगुलर कस्टमर हैं।
78
ये फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं गौरी खान : वे फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर अब तक 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'माय नेम इज खान', 'रा.वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'जीरो' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
88
माधुरी दीक्षित के साथ अपने डिजाइनिंग स्टोर पर गौरी खान।