- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर मां गौरी के कपड़े क्यों पहन रही शाहरुख खान की लाडली? जानें ये है वजह
आखिर मां गौरी के कपड़े क्यों पहन रही शाहरुख खान की लाडली? जानें ये है वजह
मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने अपनी मां गौरी की ड्रेस पहन रखी है। यह गौरी की 13 साल पुरानी फोटो पहनी है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं जब सुहाना ने अपनी मां की ड्रेस पहनी। इससे पहले वह गौरी की कुर्ती भी पहन चुकी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का बॉलीवुड में डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। रीसेंटली वो एक ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं जो उनकी मां ने 13 साल पहले पहनी थी।
गौरी ने यह ड्रेस अर्जुन रामपाल के बर्थडे पर पहनी थी। साथ ही 2007 में 'ओम शांति ओम' के प्रिमियर पर भी गौरी ने यह ड्रेस पहनी थी।
यह पहला मौका नहीं है जब सुहना ने अपनी मां की ड्रेस पहनी है। इससे पहले भी अपनी मां की कुर्ती पहन चुकी हैं। सुहाना की कुछ ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई थीं। इसमें उन्होंने मां सुहाना की कुर्ती पहनी थी।
मदर्स डे पर सुहाना एक पोस्ट किया था कि उन्हें बहुत गुस्सा आता है कि वह अपनी मां की तरह नहीं दिखाई देतीं।
रीसेंटली गौरी खान ने सुहाना का फोटोशूट भी किया है। इसमें सुहाना बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं। इस फोटोशूट में सुहाना ने बेहद खूबसूरत टॉप पहना था। उनकी दोस्त अनन्या ने फोटो पर कॉमेंट करके उनसे ये टॉप उधार मांगा था।