- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sawan Kumar Funeral: सावन कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रेम चोपड़ा-डेविड धवन, इनकी आंखें भी हुई नम
Sawan Kumar Funeral: सावन कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रेम चोपड़ा-डेविड धवन, इनकी आंखें भी हुई नम
एंटरटेनमेंट डेस्क. सौतन,सनम बेवफा जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सावन कुमार टाक (Sawaan Kumar Tak) का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। बता कें कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़ों में प्रॉब्लम थी और उनका भी दिल भी काम नहीं कर रहा था। 86 साल के सावन कुमार की अंतिम यात्रा शुक्रवार को उनके घर से निकाली और उनका अंतिम संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर किया गया। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोग शामिल हुए। उन्हें अंतिम विदाई देने प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), डेविड धवन (David Dhawan), अशोक पंडित (Ashok Pandit), शाम कौशल सहित अन्य सेलेब्ल पहुंचे। नीचे देखें सावन कुमार की अंतिम यात्रा की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शायद कम ही लोग जानते है कि सावन कुमार घर से भागकर मुंबई हीरो बनने आए थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। वे एक्टर तो नहीं बन पाए पर मशहूर डायरेक्टर जरूर बन गए।
बता दें कि सावन कुमार की डेड बॉडी को एम्बुलेंस के जरिए शमशान घाट तक ले जाया गया। उनकी अर्थी को परिवारवालों से कंधा दिया।
सावन कुमार को अंतिम विदाई देने डेविड धवन, प्रेम चोपड़ा, शाम कौशल, सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे।
सावन कुमार के अंतिम संस्कार में अशोक पंडित और डेविड भी शामिल थे। सबी के चेहरों पर उदासी नजर आ रही थी।
सावन कुमार टाक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए प्रेम चोपड़ा काफी गमगीन नजर आए। बता दें कि प्रेम चोपड़ा ने सावन कुमार की फिल्म सौतन में काम किया था।
ये भी पढ़ें
50-60 करोड़ फीस लेने वाले इन साउथ के दिग्गजों का नहीं चला बॉलीवुड में जलवा, 3 को छोड़ बाकी सब Flop
तारक मेहता.. की बबिताजी ने बनारसी साड़ी और बालों में गजरा लगा ढाया कहर, क्रेजी हुए फैन्स, PHOTOS
तलाकशुदा अरबाज-मलाइका को साथ देख लोगों को आई इनके बेटे पर दया, बोले- कैसी हो गई बेचारे की जिंदगी
जाह्नवी कपूर ने निक्कर में फ्लॉन्ट की सेक्सी टांगे, मलाइका अरोड़ा ने जिम लुक में ढाया कहर, PHOTOS