- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 15 साल छोटी सारा ने करीना को कहा था 'आंटी' तो ऐसा था पापा सैफ का रिएक्शन
जब 15 साल छोटी सारा ने करीना को कहा था 'आंटी' तो ऐसा था पापा सैफ का रिएक्शन
मुंबई. सैफ अली खान और एक्स-वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने अब्बा की दूसरी शादी पर हमेशा खुलकर बात की है। सारा करीना को दोस्त की तरह मानती हैं। सैफ से शादी के पहले ही करीना उनके बच्चों के साथ घुल-मिल गई हैं। वो अक्सर साथ में समय भी बिताती थीं। कहा जाता है कि शुरुआत में सारा को समझ नहीं आता था कि करीना को क्या कहकर बुलाएं। एक्ट्रेस इससे जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुना चुकी हैं। दोस्त बनकर रहती हैं करीना...
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक चैट शो के दौरान सारा ने करीना से अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि 'ये कभी कन्फ्यूजिंग नहीं रहा।' करीना ने खुद कह दिया था, 'देखे तुम्हारी एक अच्छी मां हैं। वो चाहती हैं कि वो दोस्त रहें।'
सारा ने यह भी बताया था कि सैफ ने भी करीना को कभी उनकी दूसरी मां के तौर पर नहीं पेश किया या किसी तरह से असहज महसूस नहीं होने दिया।
इस पर शो के होस्ट करण जौहर ने सारा से पूछा कि 'क्या सैफ ने उन्हें कभी कहा है कि करीना को छोटी मां बोलें?' इस पर सारा ने कहा था कि अगर वह करीना को ऐसे बुलाएंगी तो उनको नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा।
सारा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि 'वह बेबो को क्या कहकर बुलाएं', एक्ट्रेस ने कहा था कि वो सोचती थीं कि उनको क्या कहकर बुलाएं, करीना?, आंटी? और उनके पिता बोले, तुम उसको 'आंटी' कहना भी मत।
सारा ने बताया कि वह अब उन्हें 'के' या करीना बुलाती हैं। बता दें, सारा और करीना के बीच 15 साल की उम्र का फासला है। दोनों की बॉन्डिंग के बीच ऐज गैप कभी भी रोड़ा नहीं बनी।
बहरहाल, अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें वो वरुण धवन के अपोजिट लीड रोल प्ले करती नजर आ रही हैं।
वहीं, अगर बात की जाए करीना के वर्कफ्रंट की तो वो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।