- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोरोना के बीच खेत में सूट सलवार में ट्रैक्टर पर देसी अंदाज में बैठी दिखी सैफ की बेटी, PHOTOS
कोरोना के बीच खेत में सूट सलवार में ट्रैक्टर पर देसी अंदाज में बैठी दिखी सैफ की बेटी, PHOTOS
मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की बनारस से गांव की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें एक्ट्रेस गांव की लड़की के देसी अंदाज में नजर आ रही हैं और खेत में खड़े एक ट्रैक्टर पर बैठकर पोज देते दिखाई दे रही हैं।
| Published : Mar 20 2020, 12:41 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
सारा अली खान की इस फोटो और लुक की फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनसे अपील करते नजर आ रहे हैं कि वो घर लौट आए और फिल्म की शूटिंग बंद कर दें।
28
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में सारा इन दिनों बनारस में अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' शूटिंग कर रही हैं।
38
इस मूवी की शूटिंग सारा बनारस और चंदौली समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगी। इसी शेड्यूल की शूटिंग का ये भी हिस्सा है, जिसमें वो देसी अंदाज में दिख रही हैं।
48
सारा की इस फोटो को लेकर एक ने कमेंट में लिखा, 'अब वापस आओ।' दूसरे ने लिखा, 'आशा है कि आप जल्दी वापस आएंगी, कार्तिक जी का वीडियो देख आ जाओ।'
58
वहीं, सारा की फिल्म की शूटिंग को लेकर कइयों का कहना है कि दुनियाभर में सभी काम रुक गए हैं क्या उन्होंने अभी तक इसकी शूटिंग बंद नहीं की?
68
बता दें, 'अतरंगी रे' में सारा के अलावा अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष भी लीड रोल में होंगे।
78
अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'अतरंगी रे' के अलावा 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट में वरुण धवन लीड रोल में होंगे।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।