- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ की बेटी ने मां के साथ की गंगा आरती, लेकिन हो गई एक चूक, PHOTOS
सैफ की बेटी ने मां के साथ की गंगा आरती, लेकिन हो गई एक चूक, PHOTOS
मुंबई. सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में वो बानरस की गलियों में घूमते और मां अमृता सिंह के साथ गंगा आरती करती दिखीं। एक्ट्रेस के इस स्वभाव, संस्कार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
| Published : Mar 16 2020, 08:51 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
इसके साथ ही सारा से गंगा आरती करते समय एक चूक हो गई। जहां मां अमृता सिंह ने सर को चुन्नी से ढक रखा था, वहीं, सारा के बाल खुले थे। उसे उन्होंने किसी भी कपड़े से ढका नहीं हुआ था।
28
माथे पर टीका, खुले बाल, गले में माला और ट्रेडिशनल लुक में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके घर्म को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
38
बता दें, सारा अली खान की मां अमृता सिंह एक हिंदू सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पिता सैफ अली खान मुस्लिम फैमिली से हैं। हालांकि, अमृता और सैफ का अब तलाक हो चुका है।
48
अमृता सिंह ने ही सारा की सिंगल मदर के तौर पर परवरिश की है। इसलिए, एक्ट्रेस के संस्कार और स्वभाव को देखते हुए लोग अमृता की जमकर तारीफ करते हैं।
58
बहरहाल, सारा को बनारस काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो काशीनाथ मंदिर के पास की गलियों में भीड़-भाड़ में घूमती नजर आ रही हैं।
68
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो वहां खूब मस्ती कर रही हैं और पल को एन्जॉय कर रही हैं।
78
अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'अतरंगी रे' के अलावा 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट में वरुण धवन लीड रोल में होंगे।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।