- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 1 दिन 2 लुक, 6 PHOTOS में देखें कभी सारा अली खान ने दिखाए टोन लैग्स, कभी फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर
1 दिन 2 लुक, 6 PHOTOS में देखें कभी सारा अली खान ने दिखाए टोन लैग्स, कभी फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) का शुक्रवार को एक के बाद एक 2 लुक देखने को मिले। पहले तो वे जिम के बाहर अपना सेक्सी फिगर और टोन लैग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं तो वहीं, दूसरे लुक में अपना कर्वी फिगर शो करती दिखीं। उनके दोनों ही लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि दोनों ही लुक में सारा बिना मेकअप थी, फिर भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, उनकी क्यूट स्माइल ने कईयों को घायल तक कर डाला। नीचे देखें सारा अली खान की कुछ फोटोज जो ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सारा अली खान काफी फिटनेट फ्रीक है और रेल्युलर जिम जाती है। शुक्रवार को भी वे जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान जिम वियर पहन रखा था। वहीं, कुछ देर बाद वे एक डबिंग स्टूडियो के बाहर भी स्पॉट हुई।
जिम के बाहर स्पॉट हुई सारा अली खान ने इस मौके पर फ्लोरोसेंट कलर की शॉर्ट्स और हाफ व्हाइट टॉप कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे।
सारा अली खान ने इस मौके पर फोटोग्राफर्स को निराश नहीं किया। उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले जमकर पोज दिए।
जिम के बाद वे जुहू के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने हल्के हरे रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था। उन्होंने हाथों के इशारा कर कैमरामैन से सवाल भी पूछे।
सारा अली खान इस मौके पर काफी खुश नजर आई। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को देखकर हाथ भी हिलाया। खुले कर्ली बालों में वे सुंदर दिख रही थी।
बात सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे विक्की कौशल के साथ द इम्मोर्टल अश्वत्थामा और विक्रांत मैसी के साथ फिल्म गैसलाइट में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी
2022 में सिर्फ 1 फिल्म में नजर आए अभिषेक बच्चन, 10 साल में किया 12 मूवी में काम, इतनी रही FLOP
BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़