MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • 36 साल छोटी रानी मुखर्जी संग किया था अमिताभ ने Kiss सीन, ये देख उड़ गए बच्चन फैमिली के होश

36 साल छोटी रानी मुखर्जी संग किया था अमिताभ ने Kiss सीन, ये देख उड़ गए बच्चन फैमिली के होश

मुंबई. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की फिल्म ब्लैक (film black) की रिलीज को 16 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 4 फरवरी, 2005 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी (rani mukerji) और अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) लीड रोल में थे। भंसाली की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड मिला था वहीं रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड ने नवाजा गया था। कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ ने भंसाली से एक रुपए भी फीस नहीं ली थी। लेकिन इस फिल्म के एक सीन ने बच्चन फैमिली में हंगामा क्रिएट कर दिया था। और यह अमिताभ और रानी के बीत किस सीन था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 04 2021, 05:54 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

बता दें कि रानी और अभिषेक बच्चन फिल्म युवा के दौरान करीब आए थे। इससे रानी और अभिषेक के करियर को काफी फायदा हुआ। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद की गई।

 

28
Asianet Image

धीरे-धीरे रानी और अभिषेक का रिश्ता और गहरा हो गया। दोनों शादी करने का मन बना चुके थे। जया बच्चन भी रानी को पसंद करती थीं और चाहती थीं दोनों की शादी हो जाए। लेकिन इसी दौरान फिल्म ब्लैक में रानी और अमिताभ के किस सीन ने सारा काम खराब कर दिया। 

38
Asianet Image

इस सीन को देख अभिषेक के होश उड़ गए। वहीं बच्चन परिवार को भी रानी और अमिताभ का ये सीन नगवार गुजरा। बात इतनी बढ़ गई कि जिस बच्चन परिवार की रानी कभी फेवरेट हुआ करती थीं बाद में वो उन्हीं से नफरत करने लगा। जया तक ने रानी से दूरी बना ली। 

48
Asianet Image

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म ब्लैक में करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं। करीना, भंसाली की पहली पसंद थीं, मगर जैसे ही अमिताभ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में भंसाली को करीना की जगह रानी मुखर्जी को साइन करना पड़ा। 

58
Asianet Image

बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद से ही बच्चन और कपूर फैमिली के बीच अनबन थी। इस अनबन के चलते करीना के हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक निकल गई। ब्लैक से पहले अमिताभ और करीना फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ नजर आ चुके हैं। 

68
Asianet Image

रानी ने इस फिल्म के लिए पहली बार में हां नहीं की थी। रानी ने बताया- भंसाली ने जब मुझे यह रोल ऑफर किया तो मेरे मन में फिल्म या किरदार को लेकर कोई शंका नहीं थी लेकिन एक कलाकार के तौर पर मुझे इस बात का  ज्यादा भरोसा नहीं था कि मैं इस रोल को निभा पाऊंगी। मैंने इस बारे में उनसे बात की और पूछा था कि क्या आप मुझसे ही यह रोल करने के लिए कह रहे हैं। 

78
Asianet Image

रानी ने बताया- यह फिल्म देखने के बाद दिलीप कुमार साहब ने मेरे काम और मेरी तारीफ करते हुए एक लेटर लिखा था। ये फिल्म में मेरे काम के लिए मिला सबसे बड़ा इनाम था। दिलीप कुमार जैसे महान एक्टर से अभिनय की सराहना मिलना मेरे लिए अद्भुत बात थी। 

88
Asianet Image

फिल्म ब्लैक हेलेन केलर के वास्तविक जीवन पर आधारित कहानी थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक मूक बधिर महिला का किरदार निभाया था। वहीं, बिग बी ने उनके टीचर की भूमिका निभाई थी। बिग बी ने बताया था कि उनकी लाइफ का सबसे अच्छा पल आया जब उनके आदर्श अभिनेता दिलीप कुमार फिल्म ब्लैक के प्रीमियर में पहुंचे थे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories