- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भूरे बाल, आंखों में गुस्सा और मास्क लगाए नजर आए संजय दत्त, छोटी बहन के हाथ में दिखी भाई की मेडिकल रिपोर्ट
भूरे बाल, आंखों में गुस्सा और मास्क लगाए नजर आए संजय दत्त, छोटी बहन के हाथ में दिखी भाई की मेडिकल रिपोर्ट
मुंबई. ये तो सभी जनते हैं कि 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) लंग्स कैंसर (lungs cancer) जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने कैंसर को मात देकर ये जंग जीत ली है। अब एक और खबर सामने आई है और वो यह कि संजय अपनी इस बीमारी को जल्द मात देने वाले हैं। उनके परिवार के एक करीबी ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और वह जल्द रिकवर कर रहे हैं। संजय 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इसके 3 दिन बाद यह बात सामने आई थी कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
संजय दत्त के परिवार के एक करीबी ने हाल ही में कहा कि इस तरह की खबरें थीं कि संजय का जीवन छह महीने ही है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि वह इलाज के दौरान तेजी से रिकवर कर रहे हैं, उनपर तेजी से इलाज का असर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वह सोमवार को अपनी जांच कराने के लिए गए थे और रिपोर्ट अच्छी आई है। उनके साथ छोटी बहन प्रिया दत्त भी थी। भगवान की कृपा और सब लोगों की दुआओं के साथ इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
संजय दत्त का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। हाल ही में वह अपने परिवार और बच्चों से मिलने दुबई गए थे, जहां करीब 10 दिन वक्त बिताने के बाद पिछले महीने ही संजू मुंबई वापस आए हैं।
सामने आई फोटो में संजय के हाथ में भी व्हाइट कलर की पट्टी दिखाई दे रही है, जो संजू के ट्रीटमेंट के दौरान लगाई गई होगी। वैसे अक्सर संजय अस्पताल जाते रहते हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो में पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी। संजय दत्त ने अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था कि अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा।
बता दें कि उन्होंने 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की थी कि वो हेल्थ इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 18 अगस्त को संजय दत्त ने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
वह इलाज के साथ-साथ अपनी फिल्मों की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे थे। खबरों की मानें तो वे जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने फिल्म कीजीएफ 2 के लिए नया हेटयकर भी करवाया है।