- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये क्या कीमोथेरेपी के बाद संजय दत्त का कम हो गया इतना वजन, दिखने लगी माथे पर सिलवटें, चेहरे पर झुर्रियां
ये क्या कीमोथेरेपी के बाद संजय दत्त का कम हो गया इतना वजन, दिखने लगी माथे पर सिलवटें, चेहरे पर झुर्रियां
मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) लंग्स कैंसर (lungs cancer) जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी वे अपनी फैमिली के लिए मुस्करा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा उनके साथ वक्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं। संजय इन दिनों दुबई में है और खबर है कि वे जल्दी ही मुंबई लौट आएंगे क्योंकि उनकी कीमोथेरेपी का तीसरा चरण डॉक्टर्स शुरू करने वाले हैं। हाल ही में उनकी पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपल रोमांटिक पोज देता दिख रहा है। लेकिन इस फोटो को यदि ध्यान से देखें तो अच्छी खासी फिटनेस वाले संजय बेहद दुबले नजर आ रहे हैं। दो कीमोथेरेपी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पत्नी के साथ पोज देते संजय के माथे पर सिलवटें और चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही है। उन्होंने गॉगल लगा रखा है और एक साइड बैग भी कैरी किया है।
मान्यता ने पति के साथ फोटो शेयर कर रोमांटिक कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- तो कुछ आप ऐसे सर्वाइव करते हैं जो आपको दिया गया है। आप अपना एक पांव दूसरे के आगे रखते हैं और चलते रहते हैं। जीवन भर साथ में चलते हैं।
फोटो में मान्यता येलो फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं संजय ने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट पहना है। मान्यता की इस पोस्ट पर महज कुछ ही घंटे में 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे आपके साहस से प्यार है मान्यता। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को अपने बच्चों की याद सता रही थी, इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही मुंबई वापस आ जाएंगे।
संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज दी जानी है। कीमोथेरेपी आसन नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी बेहद मुश्किल है।
बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।
भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाए फिर काम पर लौटे।
संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। वो हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।