- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 2 कीमोथैरेपी के बाद ऐसे दिखने लगे संजय दत्त, फोटो देख एक ने पूछा- ये कैसा ट्रीटमेंट चल रहा है मैडम
2 कीमोथैरेपी के बाद ऐसे दिखने लगे संजय दत्त, फोटो देख एक ने पूछा- ये कैसा ट्रीटमेंट चल रहा है मैडम
मुंबई। संजय दत्त (Sanjay dutt) इन दिनों लंग्स कैंसर (Lungs cancer) से जूझ रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें वो दुबई में अपनी फैमिली के साथ इस मुश्किल घड़ी में भी हंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि संजय दत्त जल्द ही मुंबई लौट आएंगे क्योंकि उनकी तीसरी कीमोथेरेपी शुरू होने वाली है। इन फोटो में संजय दत्त अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी मान्यता सेल्फी लेती दिख रही हैं। हालांकि संजय दत्त की ये फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा, मुझे तो सिर्फ मान्यता दत्त की आईब्रो ही नजर आ रही हैं। इसे सिर्फ सेल्फी की पड़ी है। वहीं एक और शख्स ने कहा- लगता है इनका कैंसर गायब हो गया है।
एक और शख्स ने पूछा, ये कौन से एंगल से कैंसर का ट्रीटमेंट लेते दिख रहे हैं। इतने कैंसर पेशेंट देखे लेकिन इनके जैसा नहीं।
वहीं एक और शख्स ने मान्यता को सलाह देते हुए कहा, इनको ट्रीटमेंट दिलवाओ मैडम। हर एक मिनट बहुत महत्वूपर्ण है। ये सेल्फी लेने का सही वक्त नहीं है।
एक और शख्स ने संजय दत्त से पूछा, भाई कैंसर का क्या हुआ बता तो दो? या फिर सड़क 2 के लिए दांव खेला था।
बता दें कि कैंसर की वजह से अच्छी-खासी फिटनेस रखने वाले संजय दत्त बेहद दुबले हो गए हैं। दो कीमोथेरेपी के बाद उनका वजन काफी कम हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को अपने बच्चों की याद सता रही थी, इसलिए वह उनसे मिलने दुबई गए हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्दी ही मुंबई वापस आ जाएंगे।
संजय दत्त का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज और दी जानी है। कीमोथेरेपी आसान नहीं होती। इसके कई साइड इफेक्ट नजर आते हैं।
संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि फिलहाल ये पता नहीं कि उन्हें कीमोथेरेपी की कितनी डोज दी जानी है। कीमोथेरेपी आसन नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी बेहद मुश्किल है।
बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।
भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स चाहते है कि पहले वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं फिर काम पर लौटे।
संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। वो हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।