- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब घबराए सैफ अली खान ने संजय दत्त को लेकर सुनाई थी एक बुरी खबर, सुनकर सभी रह गए थे शॉक्ड
जब घबराए सैफ अली खान ने संजय दत्त को लेकर सुनाई थी एक बुरी खबर, सुनकर सभी रह गए थे शॉक्ड
मुंबई. देश और दुनिया में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक किस्सा संजय दत्त को लेकर वायरल हो रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म मल्टीस्टारर थी। इसमें संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल, रवीना टंडन, महिमा चौधरी सहित अन्य स्टार्स थे।
कुछ साल पहले एक शो में अजय और अभिषेक ने एलओसी फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था। अजय ने बताया था कि उस वक्त फिल्म की शूटिंग के लिए हम सब लेह में थे। लेह में ऑक्सीजन कम है इसलिए स्मोकिंग नहीं कर सकते।
उन्होंने बताया था- सभी होटल में अपने-अपने कमरे में थे। अचानक रात में सैफ अली खान दौड़ते हुए उनके कमरे में आए और कहा कि संजय मर रहा है। ये सुनकर वे शॉक्ड रह गए और सभी दौड़ते हुए संजय के कमरे में पहुंचे। सभी ने देखा कि संजय सांस नहीं ले पा रहे थे। डॉक्टर्स ने संजय के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाया और स्मोकिंग करने से मना किया।
अभिषेक ने बताया था- हम सभी संजय के कमरे में ही थे। एक- डेढ़ घंटे बाद अजय ने खिड़की के पास जाकर एक सिगरेट जलाई। फिर कुछ देर बाद संजय भी लेटे-लेटे सिगरेट फूंकने लगे। उनके एक हाथ में सिगरेट थी और दूसरे हाथ में ऑक्सीजन मास्क। संजय को ऐसा करते देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था।
अभिषेक ने एक और बात का भी खुलासा किया कि संजय अकेले नहीं सो सकते थे। बता दें एक्शन मूवीज करने वाले संजय को अकेले सोने में डर लगता था।