- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस बंगले में इस वजह से बिना पत्नि और बच्चों के अकेले रह रहे संजय दत्त वो अंदर से है इतना आलीशान
जिस बंगले में इस वजह से बिना पत्नि और बच्चों के अकेले रह रहे संजय दत्त वो अंदर से है इतना आलीशान
मुंबई. संजय दत्त 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय की लाइफ काफी विवादों भरी रही है। सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय ने लाइफ में तीन शादियां की। करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक संजय का बंगला अंदर से देखने में किसी महल से कम नहीं है। हालांकि, इस महल जैसे दिखने वाले बंगले में फिलहाल उनको अकेले ही रहना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इस वक्त दुबई में है। आइए संजय के बर्थडे पर आपको दिखाते है उनके बंगले की इनसाइड फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कई सेलेब्स इन दिनों फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं। लेकिन शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक बड़े- बड़े सुपरस्टार्स अपने बंगलों में रहना पसंद करते हैं। वहीं इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। उनका घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। उनके घर की खासियत ये है कि उनकी दीवारों में बहुत सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेगी।
उन्होंने अपने घर की एक दीवार पर अपने माता-पिता यानी नरगिस और सुनील दत्त की पेंटिंग भी लगा रखी है।
उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। वहीं घर लग्जरी से भरपूर है।
घर के ड्राइंग रूप में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हैं।
दत्त हाउस के घर की हर दीवार में बेहद कीमती पेंटिंग्स हैं।
सीटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी की ग्लास की खिड़की है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।
सीटिंग एरिया में कुछ इस तरह वक्त बिताती है संजय की पत्नी मान्यता।
मान्यता और संजय के लिविंग रूम में उनके माता पिता नरगिज और सुनील दत्त की बेहद खूबसूरत पेंटिंग लगा रखी है।
ड्राइंग रूम की दीवार पर लाल रंग का बड़ा ता झूमर और दीवार पर कई शोपीस देखे जा सकते है।
डाइनिंग एरिया को भी संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने बेहद खूबसूरत तरीके से सजा रखा है।
घर की एक दीवार पर संजय दत्त की भी पेटिंग भी देखी जा सकती है।
बच्चों के साथ फुर्सत के पल ऐसे बिताते है संजय दत्त।