- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अपनी बोल्डनेस से होश उड़ाने वाली संजय दत्त की बेटी स्टाइल के मामले में देती है हीरोइनों को मात
अपनी बोल्डनेस से होश उड़ाने वाली संजय दत्त की बेटी स्टाइल के मामले में देती है हीरोइनों को मात
मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) 33 साल की हो गई है। त्रिशाला का जन्म 10 अगस्त, 1988 को मुंबई में ही हुआ था। त्रिशाल, पापा संजय दत्त के साथ मुंबई में नहीं रहती है बल्कि वे न्यूयॉर्क में रहती है। त्रिशाला यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूर है, लेकिन उनकी बोल्डनेस, ग्लैमरस लुक और कातिलाना अदाएं अच्छी-अच्छी हीरोइन को मात देती है। बता दें कि त्रिशाला ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर वे पेशे से एक साइकोथेरैपिस्ट हैं। उन्हें अपनी लााइफ बिंदास तरीके से जीना पसंद है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली त्रिशाला ने अपनी कई बोल्ड और स्टनिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। नीचे देखे त्रिशाला दत्त की डिफरेंट स्टाइल और लुक की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि 33 साल की त्रिशाला फिलहाल अनमैरिड है। वे संजय दत्त और रिचा शर्मा की बेटी है। बता दें कि रिचा, संजय की पहली पत्नी थी, जिनकी शादी के कुछ साल बाद ही ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मौत हो गई थी। त्रिशाला बचपन से ही अपने पापा के साथ नहीं रही। वे अमेरिका में अपनी मौसी और नाना-नानी के साथ ही रही है।
त्रिशाला अपने लुक और स्टाइल के लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। वे अपने फैन्स के साथ खुद की कई बोल्ड और स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती है। उनकी अदाएं देख फैन्स कई बार क्रेजी हो चुके हैं।
बता दें कि त्रिशाला अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करने में विश्वास करती है। उनको बिंदास लाइफ पसंद है। उन्हें अपनी जिंदगी में किसी का दखलअंदाजी भी पसंद नहीं है। वे अपने मन की करने में विश्वास रखती है।
फिल्मों से दूर त्रिशाला की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार्स से कम नहीं है। इसी बीच इन दिनों त्रिशाला का बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हाल ही में वे काले रंग की बिकिनी पहले समुंदर किनारे चट्टानों पर पोज देती नजर आई थी।
त्रिशाला का स्टाइल और लुक किसी हीरोइन से कम नहीं है लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि पापा संजय दत्त शुरू से ही नहीं चाहते थे कि बेटी इंडस्ट्री में कदम रखे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर त्रिशाला ऐसा करती है वे उसकी टांगे तोड़ देंगे। हालांकि, यह बात उन्होंने मजाकियां अंदाज में कही थी।
त्रिशाला सालों से इंडिया नहीं आई है। हालांकि, पापा संजय उनसे मिलने अक्सर जाते रहते हैं। आपको बता दें कि शुरुआती दौर में संजय और त्रिशाला के बीच रिलेशन ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच की दूरियां कम हो गई। अब दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है।
बता दें कि त्रिशाला रिलेशनशिप में रह चुकी है। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला। उन्होंने खुलासा करके बताया था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उन्हें कचरा समझता था। वहीं, उनके एक ब्वॉयफ्रेंड की मौत भी हो चुकी है।