- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, जिंदगी की जंग जीतकर कही ये बात, अपने बच्चों को बर्थडे पर दिया खास गिफ्ट
संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, जिंदगी की जंग जीतकर कही ये बात, अपने बच्चों को बर्थडे पर दिया खास गिफ्ट
मुंबई. हाल ही में खबर आई थी कि 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) ने कैंसर से जंग जीत ली है। वे पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) टेस्ट में कैंसर फ्री पाए गए। बुधवार को अपने जुड़वां बच्चे इकरा और शहरान के 10वें जन्मदिन पर खुद संजय ने लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखकर इस बात की पुष्टि की है कि वे कैंसर से जंग जीतकर वापस लौट आए हैं। उन्होंने इसे अपने बच्चों के बर्थडे का सबसे बड़ा गिफ्ट बताया है। आपको बता दें कि संजय को दो महीने पहले ही चौथी स्टेज का लंग्स कैंसर होने की बात पता चली थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए संजय ने लिखा है- बीते कई हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। लेकिन कहते हैं न कि भगवान सबसे दमदार सोल्जर को ही सबसे कड़ा संघर्ष देता है। इसलिए आज मेरे बच्चों के जन्मदिन पर मैं बेहद खुश हूं कि मैं यह जंग जीतकर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा देने के काबिल हो गया हूं। सेहत और फैमिली का भला।
उन्होंने आगे लिखा- यह आप सबकी मदद और भरोसे के बिना हो पाना संभव नहीं था। मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और जो इस मुश्किल वक्त में मेरी ताकत बने। आप सभी के प्यार, दया और आशीर्वाद के लिए थैंक्स। मैं विशेषतौर पर डॉ. सेवंती और उनकी टीम का शुक्रिया करूंगा जिन्होंने कई हफ्तों तक मेरी देखभाल की।
कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवा रहे संजय के बारे में सूत्रों ने कहा था- कैंसर सेल्स में दूसरी सेल्स की तुलना में मेटाबोलिक रेट ज्यादा होता है। केमिकल एक्टिविटी के इस हाई लेवल की वजह से कैंसर सेल्स पीईटी स्कैन पर चमकीले धब्बों के रूप में दिखाई देती हैं। इस वजह से पीईटी स्कैन कैंसर का पता लगाने के लिए उपयोगी तो है ही, साथ ही यह पता भी चल पाता है कि कैंसर शरीर में कितना फैल चुका है। अब सामने आई रिपोर्ट से पता चलता है कि वे कैंसर फ्री हो चुके हैं।
बता दें कि उन्होंने 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की थी कि वो हेल्थ इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 18 अगस्त को संजय दत्त ने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें।
आपको बता दें कि पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो में पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी। संजय दत्त ने अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था कि अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
खबरों की मानें तो वे जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने फिल्म कीजीएफ 2 की शूटिंग पूरी करने के लिए नया हेटयकर भी करवाया है।