- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों 11 साल बड़ी रेखा का पीछा करते थे Salman Khan, 1 झलक देखने के लिए कर बैठे थे ऐसा काम
आखिर क्यों 11 साल बड़ी रेखा का पीछा करते थे Salman Khan, 1 झलक देखने के लिए कर बैठे थे ऐसा काम
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। फिल्म निर्माता पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये फिल्म 13 मई के दिन रिलीज हो रही है। इस बीच देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दोबारा से निर्माताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ऐसे में सलमान की फिल्म राधे को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले खुद सलमान एक इंवेंट में इशारा दे चुके थे कि अगर इस ईद नहीं तो अगली ईद पर राधे जरूर रिलीज होगी। इससे उनके चाहने वाले लाखों फैंस को करारा झटका लगा। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान का इशारा इस ईद नहीं तो अगली ईद यानी जुलाई में पड़ने वाली बकरीद की ओर था। करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा- अगर वो इस ईद का मौका गंवा देते हैं तो राधे की अगली रिलीज डेट जुलाई 2021 की बकरीद होगी। सलमान का बिल्कुल यही मतलब था जब उन्होंने कहा ये ईद नहीं तो अगली ईद पर जरूर आएंगे। इसी बीच सलमान से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा जो कभी उनके पड़ोस में रहा करती थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान का नाम इस समय मोस्ट एलिजेबल बैचलर में शामिल है। उनके लव-अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके अफेयर के किस्से बी-टाउन की सुर्खियों में रहे हैं।
सलमान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक जोड़ा गया। इतना ही नहीं वे हमेशा फिल्म और शोज करने में बिजी रहे और कभी अपनी शादी के बारे में नहीं सोचा।
सलमान को लेकर एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था- सलमान मुझे हर वक्त फॉलो करता था, मैं जहां भी जाती थी वो मेरे पीछे आता था। ये उस वक्त की बात है जब दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। और सलमान, रेखा की एक झलक पाने के लिए उनकी योगा क्लास तक अटेंड करते थे।
वहीं, सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रेखा को लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। उन्होंने यह तक कहा था कि उन्होंने रेखा की वजह से किसी से भी शादी नहीं की। और यही वजह है कि वे आज भी कुंवारे हैं।
जब रेखा को सलमान की ये बात पता चली तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- शायद मेरी भी इसलिए अभी तक शादी नहीं हो पाई।
एक अन्य इंटरव्यू में सलमान ने ये भी कहा था कि वो संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे। दोनों की शादी की तारीख तक पक्की हो गई थी। जासिम खान ने सलमान की बायोग्राफी बीइंग सलमान ने लिखा है कि सलमान-संगीता 27 मई, 1994 को शादी करने वाले थे लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और शादी नहीं हो सकी।
सलमान ने भी ये बात स्वीकार की थी उनके और संगीता की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन संगीता ने ये शादी तोड़ दी क्योंकि उसने मुझे किसी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था।
बात सलमान के वर्कफ्रंट की करे तो उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम और राधे है। वे इन दिनों अपनी टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। वे जल्दी ही फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की भी शूटिंग शुरू करेंगे। इतना ही नहीं वे शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो करते नजर आएंगे।