- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिखरे बाल, चेहरे पर गुस्सा और पहली बार मास्क पहने दिखे सलमान खान, देर रात यहां आए नजर, Photos
बिखरे बाल, चेहरे पर गुस्सा और पहली बार मास्क पहने दिखे सलमान खान, देर रात यहां आए नजर, Photos
मुंबई. देशभर में कोरोना के खतरे के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश उत्सव मना रहे हैं। कई सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में गणपति की स्ठापना की है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान और उनका पूरा परिवार गणेश उत्सव मना रहा है। सलमान के छोटे भाई सोहेल खान के घर इस बार गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। सलमान देर रात भाई के घर पहुंचे। ये पहली बार था जब सलमान चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। इतना ही नहीं उनके बाल बिखरे और वे गुस्से में भी दिख रहे थे। बता दें कि सलमान फॉर्महाउस से सीधे भाई के घर पहुंचे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि सलमान पिछले 6 महीने से मुंबई वाला घर छोड़कर अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं। फॉर्महाउस पर रहकर ही उन्होंने अपने अपकमिंग शो बिग बॉस के नए सीजन का प्रोमो शूट किया था।
सलमान तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ एक ही कार में फॉर्महाउस से भाई सोहेल के घर पहुंचे थे।
चेहरे पर मास्क और ब्लैक शर्ट पहने कार से उतरते सलमान खान।
सलीम खान पत्नी हेलन के साथ बेटे सोहेल के घर पहुंचे।
अरबाज खान बेटे अरहान के साथ भाई सोहेल के घर पहुंचे थे।
हेलन को सहारा देकर कार तक छोड़ने गए सलमान खान।
गर्लफ्रेंड के साथ एक ही कार में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे अरबाज खान।
मम्मी अर्पिता के साथ आरती की थाली पकड़ आहिल ने की बप्पा की पूजा।
पूजा होने के बाद सलमान की बहन अर्पिता ने पति आयुष के साथ मिलकर मीडिया फोटोग्राफर्स को प्रसाद बाटा।