- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं सलमान की वैनिटी वैन, हर सुविधा है मौजूद, कीमत है इतने करोड़
किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं सलमान की वैनिटी वैन, हर सुविधा है मौजूद, कीमत है इतने करोड़
मुंबई. दुनियाभर में ऐसे कई लोग है जो कोरोना वायरस की चपेट में है। हर रोज कई इसी वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे है तो कुछ ठीक भी हो रहे हैं। भारत में कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी लोगों की हालत खराब है। सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान की वैनिटी वैन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी वैनिटी वैन अंदर से दिखने में किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं है। इसमें जरूरत की हर चीज मौजूद है। बता दें कि सलमान जल्दी ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सलमान 3 महीने से ज्यादा वक्त से अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस पर ही वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने यहां रहकर दो गानों की शूटिंग भी की थी। फिलहाल वे फॉर्महाउस पर खेती कर रहे है, जिसकी फोटो हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
बात उनकी वैनिटी वैन की करें तो यह किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं है। इसका इंटीरियर लाजवाब है, साथ ही यह बेहद कम्फर्टेबल भी है। इतनी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।
वैनिटी वैन में बड़ी आरामदायक कुर्सी है। साथ में बड़ा मिरर लगा है, जिसके चारों ओर लाइट्स लगी हैं।
सीटिंग एरिया के बगल में आराम करने का सेक्शन है। यहां फ्लैट स्क्रीन वाला बड़ा सा टीवी लगा है।
सलमान की वैन में सीट्स के लिए टॉप क्वॉलिटी का लेदर इस्तेमाल किया गया है।
वैन के एक सेक्शन में सलमान खान का बड़ा सा बड़ा सा फोटो लगा।
ये वैन बाहर से ग्रे कलर की है और देखने में काफी अट्रैक्टिव है।
वैनिटी के अंदर स्टाइलिश वॉशरूम से लेकर सोने तक सारी सुविधाएं हैं।
वर्कफ्रंट पर बात करें तो वे बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट करने की तैयार कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म राधे िस दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।