- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की क्वालिफिकेशन
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान जल्द ही टाइगर 3 का क्लाइमैक्स शूट करेंगे। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में होगी और यह करीब हफ्तेभर चलेगी। आपको बता दें कि सलमान का बॉलीवुड में आज भी दबदबा कायम है। जानेमाने राइटर सलीम खान (Salim Khan) के चार बच्चे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेमस सलमान ही रहे हैं। वैसे, खान फैमिली के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस परिवार के सदस्य कितना पढ़े-लिखे है? आज आपको इस पैकेज में सलमान खान और उनकी फैमिली की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सबसे पहले बात करते हैं खान परिवार के सबसे कमाऊ पूत सलमान खान की। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से की। बाद में पिता सलीम खान ने उन्हें मुंबई बुला लिया और फिल्म उन्होंने यहां के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल में पढ़ाई की। स्कूलिंग पूरी करने के बाद सलमान ने सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए वह अपना ग्रैजुएशन तक पूरा नहीं कर पाए।
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने ग्वालियर केसिंधिया स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। हालांकि, स्कूल के बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लेने के बजाए फिल्मों में एंट्री कर ली।
सोहेल खान ने मुंबई के सेंट स्टैनिसलॉस स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद पायलट बनने की ख्वाहिश लिए उन्होंने इसके लिए एप्लाई भी किया, लेकिन उन्हें दाखिला नहीं मिला और वह भी अपने भाईयों की तरह बॉलीवुड में आ गए।
सलमान खान के खानदान में उनकी छोटी बहन अर्पिता खान सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं। अर्पिता ने लंदन के कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन और मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है।
सलमान खान की दूसरी बहन अलवीरा खान ने फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। आपको बता दें कि अलवीरा फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ फिल्में भी प्रोड्यूय करती है।
अर्पिता खान के पति यानी सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की है। उनकी शुरू से ही एक्टिंग में रुचि रही इसलिए उन्होंने आगे की पढ़ाई करने के बजाए फिल्मों में कदम रखा।
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने इंदौर के सेंट रॉफेल्स स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने होलकर कॉलेज से बीए और एमए भी किया। उन्होंने शुरुआत में कुछ फिल्मों में काम किया फिर स्क्रिप्ट लिखने लगे।
ये भी पढ़ें
बाथरूम से PHOTOS शेयर कर XXX Star आभा पॉल ने मचाया बवाल, बोल्डनेस देख होश खो बैठे फैन्स
2500 Cr का गेम होगा BOX OFFICE पर, अकेले सलमान-शाहरुख पर मेकर्स ने खेला है इतने करोड़ का दांव
SRK-सलमान से दिशा पाटनी तक, जब 8 CELEBS ने एब्स फ्लॉन्ट कर चौंकाया, PHOTOS में देखें धांसू फिजिक
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित