- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखे अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखे अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी (Ashvini Yardi) ने बीती रात अपने जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अश्विनी की बर्थडे पार्टी में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलब्स पहुंचे। पार्टी में देर रात सलमान खान (Salman Khan) भी पहुंचे। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि सलमान गाड़ी से उतरते ही भागते-दौड़ते नजर आ रहे है। चेहरे पर गुस्सा लिए सलमान तगड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी में शामिल हुए। उनके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इस मौके पर स्पॉट हुए। अक्षय की दाढ़ी थी और उन्होंने काले रंगे के कपड़े पहन रखे थे। नीचे देखें अश्विनी की बर्थडे पार्टी और कौन-कौन सेलेब्स नजर आए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अश्विनी की बर्थडे पार्टी की जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे सलमान खान ने लाइट कलर का शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। क्लीन शेव सलमान बेहद हैंडसम नजर आए।
सलमान खान बर्थडे पाार्टी में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे। उनको चारों तरफ में सिक्युरिटी गार्ड ने घेर रखा था। वे कुछ देर पार्टी में रूके और फिर लौट गए थे।
पार्टी में लव बर्ड कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को काफी रोमांटिक पोज दिए। इस दौरान कियारा ने बैकलेस टॉप और गोल्डर स्कर्ट कैरी कर रखी थी।
काले कपड़ों में सोनाक्षी सिन्हा भी पार्टी पहुंची। वहीं, दूसरे ओर रीतेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ नजर आए। जेनेलिया ने इस मौके पर बेहद हॉट लग रही थी।
अरबाज खान और उनका भांजी एलेजे अग्निहोत्री भी पार्टी में नजर आए। एलेजे इस मौके पर हाई स्लिट लाल रंग की ड्रेस में ग्लैमरस नजर आई।
कार्तिक आर्यन भी इस मौके पर नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट- जैकेट और जीन्स कैरी कर रखी थी। कार्तिक ने फ्रेंड्स के साथ कैमरामैन को पोज दिए।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी पति आयुष शर्मा के साथ नजर आई। इस दौरान अर्पिता ने नीले-सफेद रंग की अजीबोगरीब ड्रेस कैरी कर रखी थी।
रवीना टंडन और संजय कपूर भी इस मौके पर स्पॉट हुए। रवीना इस दौरान सफेद टॉप और ब्लैक पैंट में पोज देती नजर आई।
सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी इस मौके पर नजर आई। अलवीरा ने चंकी पांडे की भाभी और फ्रेंड के साथ मुस्कराते हुए पोज दिए।
हुमा कुरैशी इस मौके पर स्टाइलिश लुक में नजर आई। वहीं, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आशुतोष गोवारिकर पत्नी के साथ नजर आए।
ये भी पढ़ें
7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन
जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों
कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप
HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह