- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति के गले लगकर सलमान की बहन ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता-आयुष का वेडिंग एल्बम
पति के गले लगकर सलमान की बहन ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता-आयुष का वेडिंग एल्बम
मुंबई. सलमान खान (salman khan) की छोटी बहन अर्पिता खान (arpita khan) की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा (aayush sharma) के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के गले लगकर फोटोज शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। अर्पिता ने लिखा - मेरे दोस्त होने से लेकर मेरे पति होने तक, हम उस सफर को संजोते हैं, जिसे हमने साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, पहली बार हम एक साथ जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन मैं आपके द्वारा किए गए उस काम से खुश हूं जो आपको सबसे अच्छा लगता है। एक साथ आने के कई और साल, खुशी, गपशप, झगड़े, मतभेद और..मैं आपसे प्यार करती हूं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आयुष ने भी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाली फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरा प्यार अर्पिता शर्मा। हमें शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। तुम्हारे जैसा पार्टनर पाकर मैं खुशनसीब हूं। खूब सारा प्यार।
अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थीं। इस शादी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज शामिल हुई थी।
अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात 2013 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। आयुष को अर्पिता से पहली नजर में प्यार हो गया था।
कई बार मिलने के बाद आयुष ने अर्पिता को एक पार्टी के दौरान सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये अर्पिता के लिए सबसे खास लम्हा था।
अर्पिता की हां के बाद दोनों की फैमिली आपस में मिली और इनकी शादी फिक्स हो गई थी।
आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और वे राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
अर्पिता और आयुष के दो बच्चे है आहिल और आयत।
फिलहाल आयुष अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर है। फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।
अपने दामाद आयुष के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती है सलमान की मां सलमा खान।