- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब सलमान ने शाहरुख पर निकाली थी खुन्नस, ताना मारते हुए कही थी ये बात, जिसे सुन हैरान थे किंग खान
जब सलमान ने शाहरुख पर निकाली थी खुन्नस, ताना मारते हुए कही थी ये बात, जिसे सुन हैरान थे किंग खान
मुंबई. कोरोना का कहर दुनियाभर में फैला हुआ है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे है। ऐसे में भारत में एक बार फिर लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानी, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा, जिसमें वे शाहरुख खान पर खुन्नस निकालते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान जहां कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं वहीं, शाहरुख के साथ किसी भी फिल्म का ऑपर नहीं हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहरुख की 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' में वे नेगेटिव रोल में नजर आए थे फिर भी लोगों ने उन्हें पसंद किया था। फिल्म सुपहिट रही और इस फिल्म में काजोल और शिल्पा शेट्टी लीड एक्ट्रेस थी।। कम ही लोग जानते हैं कि ये फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था।
सलमान ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने बाजीगर में करने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को करने की उन्होंने इच्छा जताई थी और स्क्रिप्ट अपने पापा सलीम खान को दिखाई थी।
सलीम ने तब कहा था कि यह फिल्म बेहतर होगी यदि लीड एक्टर की मां का भी इमोशनल एंगल हो। हालांकि, ऐसा करने से अब्बास मस्तान तैयार नहीं हुए और सलमान ने भी मना कर दिया। इसके बाद यह रोल शाहरुख को मिला।
सलमान ने कहा था कि उनके पापा ने फिल्म में मां वाला एंगल डालने को कहा था, जिसके लिए अब्बास-मस्तान ने मना कर दिया। इसके बाद फिल्म शाहरुख के पास गई और यह एंगल भी डाला गया।
इसी इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख के घर की और इशारा करते हुए कहा था- यदि मैंने बाजीगर की होती तो बैंडस्टैंड पर आज कोई मन्नत खड़ा नहीं होता। जब शाहरुख को ये बात पता चली थी वो वे हैरान रह गए थे।
फिल्म बाजीगर के एक सीन में शिल्पा शेट्टी के साथ शाहरुख खान।