- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देख ऐसा था सलमान का रिएक्शन, कहा- मैं अच्छा ब्वॉयफ्रेंड नहीं हूं
जब कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देख ऐसा था सलमान का रिएक्शन, कहा- मैं अच्छा ब्वॉयफ्रेंड नहीं हूं
मुंबई। एक वक्त था, जब सलमान खान और कैटरीना कैफ एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों को न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी अक्सर साथ में देखा जाता था। सलमान ने कैटरीना को बॉलीवुड में पैर जमाने में भी बहुत मदद की थी। हालांकि कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन अब तक कोई भी इसकी असल वजह नहीं जानता कि दोनों अलग क्यों हुए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
फिल्म जर्नलिस्ट राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कैटरीना के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प बातें बताई थीं।
इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से पूछा गया, क्या वो एक अच्छे ब्वॉयफ्रेंड हैं? इस पर सलमान ने कहा, मैंने नहीं सुना। इसके बाद उनसे पूछा गया, कैटरीना कहती हैं कि वो आपकी सभी फिल्में देखती हैं, लेकिन आप उनकी कोई फिल्म नहीं देखते? इस पर सलमान ने कहा, हां मैं नहीं देखता।
इसके बाद सलमान ने याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था। सलमान के मुताबिक, जब मैंने कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देखा तो मुझे यह पसंद नहीं आया। हालांकि किसी तरह मैंने खुद पर कंट्रोल किया और कहा कि चिल करो, जाने दो। मेरे पास कोई विकल्प भी नहीं, इसलिए इन सबसे दूर रहना ही बेहतर होता है।
बता दें कि 2018 में कैटरीना, सलमान के साथ बीना काक की किताब साइलेंट 'सेंटिनल्स ऑफ रणथंभौर' के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इसी इवेंट में सलमान के पापा सलीम खान भी मौजूद थे। यहां कैटरीना की ड्रेस देख सलमान खान बेहद नाराज हुए थे।
सलमान खान ने कभी भी कैटरीना को फिल्म और करियर च्वॉइस के लिए सलाह नहीं दी। उनके मुताबिक, मैं फिल्म का प्रोमो देख रहा हूं तो अंदाजा लगा सकता हूं कि फिल्म में क्या होने वाला है। इसलिए इन सबसे दूर रहना ही बेहतर है।
वहीं जब सलमान से यह पूछा गया कि क्या आप उसे अपने करियर के बारे में सलाह देने के लिए कहते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, वो अभी एक उभरती हुई लड़की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान एक वक्त कैटरीना से शादी करने के लिए तैयार थे, लेकिन कैटरीना शादी नहीं करना चाहती थीं। वैसे, यह स्थिति ठीक होती है जब कोई लड़की शादी करने के लिए तैयार नहीं होती। लेकिन जब लड़की शादी करने के लिए तैयार है और आप नहीं करना चाहते, तो यह स्थिति ठीक नहीं होती।
2018 में फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशनल इवेंट में सलमान खान ने कैटरीना कैफ का मजाक उड़ा दिया, जिससे वो नाराज हो गई थीं। हालांकि बाद में सलमान ने रूठी करीना को मना लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान टीम के साथ एक इवेंट में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। इवेंट वेन्यू के पास स्थित एक स्टूडियो में कैटरीना भी मौजूद थीं। जैसे ही कैटरीना को पता चला कि सलमान वहां टीम के साथ हैं, तो वो भी उनसे मिलने पहुंच गईं।
इसी बीच सलमान ने 'रेस 3' की टीम के सामने ही कैटरीना से कह दिया- जून का महीना आपके लिए काफी स्पेशल है, लाइमलाइट में रहेंगी। हालांकि सलमान की ये बात ना तो कैटरीना के समझ आई और ना ही वहां मौजूद दूसरे लोगों को।
बाद में सलमान ने अपनी बात को एक्सप्लेन करते हुए कहा, आपके Ex और दोस्त की फिल्म जून में ही रिलीज होने वाली है। इतना सुनते ही कैटरीना गुस्सा हो गईं और वहीं से निकल गईं। कैटरीना को नाराज देख सलमान उन्हें मनाने उनके पीछे-पीछे गए। हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे के गले लगे।
बता दें, जून 2018 में सलमान की 'रेस 3' के अलावा रणबीर की 'संजू' भी रिलीज हुई थी। ऐसे में सलमान का इशारा साफतौर पर रणबीर कपूर की तरफ ही था। सलमान और रणबीर दोनों से ही कभी कैटरीना के अफेयर की चर्चा थी। हालांकि बाद में दोनों से ही उनका ब्रेकअप हो गया। सलमान अब भी कैटरीना के काफी अच्छे दोस्त हैं। वहीं रणबीर अब आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं।