- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बहन की शादी में सलमान खान ने कर दी कैटरीना कैफ की बेइज्जती, कह दी थी ऐसी बात, दंग रह गए थे सभी
जब बहन की शादी में सलमान खान ने कर दी कैटरीना कैफ की बेइज्जती, कह दी थी ऐसी बात, दंग रह गए थे सभी
मुंबई. सलमान खान (salman khan) की फिल्म जय हो (film jai ho) ने अपनी रिलीज के 7 साल पूरे कर लिए है। फिल्म जय हो 24 जनवरी, 2014 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सलमान के भाई सोहेल खान (sohail khan) थे। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म बॉक्सऑफिस पर करीब 183 करोड़ रुपए की कमाई की थी फिर भी फिल्म को फ्लॉप ही कहा जाता है। फिल्म में सलमान के डेजी शाह (daisy shah), तब्बू (tabu), आदित्य पंचोली (aditya pancholi) और डैनी (danny denzongpa) लीड रोल में थे। इसी बीच सलमान से जुड़ा से एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा सलमान की छोटी बहन अर्पिता की शादी के दौरान का है, जो कैटरीना कैफ (katrina kaif) से जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान के अफेयर्स कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे हैं। उन्हीं में से एक है कैटरीना कैफ। हालांकि, न सलमान और न ही कैटरीना ने कभी इस बारे में बात की। सलमान के साथ कैटरीना ने पार्टनर, युवराज, मैंने प्यार क्यों किया में काम किया। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें भी आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2009 में फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में साथ काम करते-करते दोनों में अफेयर हो गया।
साल भर बााद जब राजनीति फिल्म आई तो कैटरीना और रणबीर के बीच रिलेशनशिप की खबरें आने लगी। इसी दौरान जब सलमान खान करन जौहर के शो में पहुंचे तो एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कुछ अजीब सा रिएक्शन दिया था।
करन ने सलमान से सवाल पूछा था- अगर आप कैटरीना बनकर सुबह उठते हैं तो आपका सबसे पहला रिएक्शन क्या होगा। इस पर सलमान ने जवाब दिया था कि रणबीर तुम कहा।
इसी तरह सलमान की बहन अर्पिता की शादी में कैटरीना भी पहुंची थी। कहा जाता है कि इस दौरान सलमान ने कैटरीना की जमकर बेइज्जत की थी। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कैटरीना का गाना बज रहा था चिकनी चमेली। जिस पर सलमान ने कैटरीना को स्टेज पर डांस करने बुलाया था।
कैटरीना ने स्टेज पर आने से इंकार कर दिया जिस पर सलमान ने कहा कि अच्छा कैटरीना कैफ नहीं कैटरीना कपूर अब तो आ जाओ। खबरों की मानें तो आगे उन्होंने कहा था कि मैंने तुम्हें कैटरीना खान बनने का मौका दिया, लेकिन तुम्हें कैटरीना कपूर बनना था। सलमान के इस रिएक्शन से सभी लोग दंग रह गए थे।
बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में कैटरीना को लांच करने का श्रेय सलमान को ही जाता हैं। उन्होंने कैटरीना के अलावा कई एक्ट्रेसों को बॉलीवुड में लांच किया है।
बात सलमान के वर्कफ्रंट की करे तो उनकी अपकमिंग फिल्म राधे और कभी ईद कभी दीवाली है। वहीं, कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के लिए लंबे समय से तैयार है।