- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत
मुंबई. नए साल के स्वागत की तैयारी में हर कोई जुटा है। कोई विदेश तो कोई देश में रहकर नए साल का जश्न मनाने का इंजतार कर रहा है। ऐसे में आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं। थोड़ी देर पहले ही सलमान खान (Salman Khan) की फैमिली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। फैमिली के मेंबर्स नए साल का जश्न मनाने रवाना हुए। हालांकि, ये बात क्लियर नहीं हो पाई है कि सभी लोग कहां जा रहे हैं। एयरपोर्ट से सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सोहेल खान (Sohail Khan) मां सलमा खान (Salma Khan) को संभालते नजर आ रहे हैं तो अर्पिता खान (Arpita Khan) बेटे आहिल शर्मा का हाथ थामे चल रही है। दूसरी और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) फोटोग्राफर्स को पोज देते भी नजर आए। सभी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। नीचे देखें सलमान खान की फैमिली की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि नैनी की गोद में अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा मां को ढूंढती नजर आई। आयत पलट-पलटकर मम्मी को देख रही थी। वहीं, फैमिली के साथ सलमान खान नजर नहीं आए। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान को अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करनी है इसलिए वे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नहीं जा पाए है।
एयरपोर्ट पर सोहल खान कभी सामान तो कभी मां सलमा खान को संभालते नजर आए। इस दौरान सलमा ने हल्के नीले रंग का सूट पहन रखा था। वहीं, सोहेल भी टी-शर्ट और लोअर में दिखे।
कार से उतरते वक्त दादी सलमा खान को पोते निर्वाण खान ने सहारा दिया। बता दें कि निर्वाण, सोहेल खान का बड़ा बेटा है। निर्वाण अपने चाचा सलमान खान के भी बेहद करीब है।
नैनी की गोद में सलमान खान की भांजी आयत शर्मा थोड़ी उदास नजर आई। उसकी निगाहे सिर्फ अपनी मम्मी अर्पिता खान को तलाश करती दिखी।
अर्पिता खान बेटे आहिल शर्मा को संभालती दिखी। इस दौरान मां-बेटे दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। अर्पिता के बाल बिखरे थे और उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।
अर्पिता खान बेटे आहिल को संभालते वक्त थोड़ा परेशान भी नजर आई। वहीं, आहिल अपनी मस्ती में मस्त दिखे। बता दें कि अर्पिता ने हाल ही में अपनी बेटी का बर्थडे भाई सलमान खान के जन्मदिन के साथ मनाया था।
आयुष शर्मा भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले। इस दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे। गॉगल पहने आयुष ने हल्के हरे रंग की शर्ट और पैंट कैरी कर रखी थी। वहीं, उनका बेटा आहिल भी अलग ही मूड में दिखा।
एयरपोर्ट पर कार से उतरते ही आयुष शर्मा ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान वे काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। पोज देने के बाद उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा लिया था।
ये भी पढ़ें
मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या
जिसको एक झलक देखने के लिए Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे
Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर
75 रुपए में काम शुरू करने वाले Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे