- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Salman Khan की Ex गर्लफ्रेंड ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना सच, खाई कसम कभी नहीं लौटेगी फिल्मों में
Salman Khan की Ex गर्लफ्रेंड ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना सच, खाई कसम कभी नहीं लौटेगी फिल्मों में
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई राज छुपे हैं जो समय-समय पर बाहर आते रहते हैं। कई सेलेब्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंडस्ट्री से जुड़े काले सच को सामने लेकर आए हैं। अब सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड रही सोमी अली (Somy Ali) ने रोंगटे खड़े करने वाली सच्चाई बताई है। बता दें कि सोमी, सलमान खान से शादी करने की ख्वाहिश लेकर पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आई थी। सोमी को इतनी मेहनत के बाद भी न प्यार मिला और ही बॉलीवुड में वे अपना नाम कमाने में सफल रही। 16 साल की उम्र में बॉलीवुड की कदम रखने वाली सोमी इन दिनों सुर्खियों में छाई हैं। सोमी बीते कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में बहुत सारी चीजों के बारे में बात की। पाकिस्तान में जन्मीं सोमी ने बॉलीवुड में अंत (1994), कृष्णा अवतार (1993), यार गद्दार (1994), तीसरा कौन? (1994) जैसी फिल्मों में काम किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उन्होंने बॉलीवुड में एक बुरे अनुभव के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने उस वजह के बारे में बात की जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में असहज बना दिया। उन्हें कहा कि यहां जो अनुभव मिला उसके बाद अब वे दोबारा इंडस्ट्री में कभी कदम नहीं रखेगी।
उन्होंने कहा- कुछ डायरेक्टर्स ने मेरे साथ सेक्स की कोशिश की। कुल मिलाकर इंडस्ट्री में मेरा अनुभव काफी बुरा रहा था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी वापस आने की कोई योजना है, तो सोमी ने कहा- नहीं, मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी और न ही अब वापसी की कोई इच्छा है। मैं पूरी तरह से बॉलीवुड के लिए मिसफिट थी।
हाल ही में एक बातचीत में सोमी ने सलमान खान से अपने ब्रेकअप के बारे में कहा था- मेरा उनसे ब्रेकअप हुए 20 साल बीत चुके हैं। उन्होंने मुझे चीट किया और मैं उनसे अलग हो गई, जिसके बाद मैं वहां से चली गई। 5 साल से उन्होंने सलमान से बात नहीं की है। मैं बॉलीवुड में काम करने के लिए भारत नहीं आईं। मेरा एक्स के साथ ब्रेकअप हो गया था तो फिर यहां रहने का मेरा कोई मकसद नहीं था।
बता दें कि 16 साल की सोमी ने 1994 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी। फिल्म में सलमान को देखते ही वे उनपर फिदा हो गई थी। और उसी पल उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे सिर्फ और सिर्फ सलमान से ही शादी करेंगी।
सोमी ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था- जिस रात मैंने वो फिल्म देखी, मैंने सलमान से शादी करने के बारे में एक सपना देखा था। मैं उठी और सूटकेस की तलाश में घर के चारों ओर भागी और अपनी मां को बताया कि जिस एक्टर का मैंने सपना देखा था, उससे शादी करने के लिए भारत जाना चाहती हूं।
उन्होंने बताया कि मां मेरी बात सुनते ही भड़क गई। हालांकि, वे बाद में मान गई थी। भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया। फिर उनकी मुलाकात सलमान से हुई और धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हो गया। दोनों काफी साल रिलेशन में रहे।
फिर सलमान को संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऑफर हुई। इस फिल्म ऐश्वर्या राय लीड एक्ट्रेस थी। कहते हैं कि यहीं सलमान की पहली मुलाकात ऐश्वर्या राय के साथ हुई। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला शुरू हुआ। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों डेटिंग करना शुरू कर चुके थे।
एक इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। जब उनसे पूछा गया कि सलमान और उनके बीच कौन आया, तो उन्होंने कहा था- ऐश्वर्या राय।
उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐश्वर्या या सलमान को उनके रिश्ते टूटने के लिए दोषी नहीं ठहराती हैं। सोमी ने कहा था- वे दोनों वही करते थे जो वे महसूस करते थे। मुझे बेवजह चीजों को पकड़े रखना पसंद नहीं है। यह केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरी सोच थी।