- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट
सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क. सालों पहले फिल्मी दुनिया छोड़कर जा चुकी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाती रहती है। वह कई बार सलमान खान (Salman Khan) पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। एक बार फिर सोमी सामने आई और उन्होंने सलमान का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। उन्होंने सलमान के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लंबे चौड़ी पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सोमी ने सलमान पर मारपीट करने, सिगरेट से जलाने और धमकियां तक देने जैसे आरोप लगाए। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने कहीं भी सलमान का नाम नहीं लिखा। बता दें कि इस पोस्ट को उन्होंने थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया। आपको बता दें कि सोमी, सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है। नीचे पढ़ें सोमी अली ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सोमी अली फिल्म मैंने प्यार किया देखकर मुंबई सलमान खान से शादी करने आई थी। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो पाई, लेकिन सोमी को फिल्मों में काम करने का मौका मिला, पर इंडस्ट्री में वह अपनी पहचान नहीं बना पाई। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई।
कुछ सालों पहले दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद से समय-समय पर अपनी पोस्ट के जरिए सलमान के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करती रही हैं।
हालिया पोस्ट में उन्होंने लिखा- "अभी भी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को इंडिया में बैन करवा दिया गया और फिर मुकदमा लगाकर मुझे धमकी भी दी गई। तुम कायर आदमी हो। अगर तुम मुझे वकीलों का डर दिखाकर धमकाओंगे तो यहां मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हैं। वो सभी मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल एब्यूज से बचाएंगे, जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।"
सोमी अली ने पोस्ट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- "उन सभी फीमेल एक्टर्स को शर्म आनी चाहिए, जो महिलाओं के साथ मारपीट और हिंसा करने वाले इस आदमी को सपोर्ट करती हैं। तुम्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है और ध्यान रखना तुमने अपना इन्सोल पहना है क्योंकि तुम्हारा कद 5 फीट 6 इंच ही है। अब ये आर-पार की लड़ाई है"। हालांकि, पूरी पोस्ट में उन्होंने सलमान के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है, लेकिन शेयर पोस्ट में उनके साथ वाली फोटो शेयर की है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान पर इस तरह के आरोप लगाएं है। इसी साल मार्च में उन्होंने एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर की थी। शेयर की फोटो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन यह फोटो सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया के एक गाने की स्क्रीन शॉर्ट थी। इस पर उन्होंने लिखा था- "बॉलीवुड के हार्वी वाइंस्टाइन, तुम्हारा पर्दाफाश होगा। जिनको तुमने एब्यूज किया है, वो एक दिन जरूर सामने आएंगी और सच्चाई बताएंगी, जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया"।
बता दें कि सोमी अली और सलमान खान का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था। कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था और फिर सोमी भी देश छोड़ चली गई थी। फिलहाल वह अमेरिकी में रहती है। उन्होंने अंत, माफिया, आंदोलन, आओ प्यार करें, याद गद्दार, कृष्णा अवतार जैसी फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें
फिल्मों में इन 10 CELEBS के पहने कपड़ों की कीमत उड़ा देगी होश, पर इनकी ड्रेस की लागत के आगे सब फेल
रुपए-पैसों के मामले में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस में से कौन है किस पर भारी, यहां जानें सबकुछ
सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह
31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित