- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आरती की प्लेट नहीं संभाल पा रहा था सलमान का भांजा, मामा ने आहिल का हाथ थाम यूं करवाई बप्पा की पूजा
आरती की प्लेट नहीं संभाल पा रहा था सलमान का भांजा, मामा ने आहिल का हाथ थाम यूं करवाई बप्पा की पूजा
मुंबई. कोरोना की वजह से उत्सवों की रंगत थोड़ी फीकी पड़ गई है लेकिन फिर भी देशभर में लोग गणेश उत्सव अपने-अपने तरीके से मना रहे है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में गणपित की पूजा-आराधना की। सलमान खान और फैमिली हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाते है। इस बार सलमान के भाई सोहेल और छोटी अर्पिता ने अपने-अपने घरों में गणपति की स्थापना की है। पूरा परिवार गणेश चतुर्थी मनाने सोहेल खान के घर पहुंचा। सलमान खान पहली बार चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। वे फॉर्महाउस से तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ भाई सोहेल के घर देर रात पहुंचे थे। बता दें कि दोनों एक ही कार में सवार थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सलमान के साथ ही पूरे खान परिवार के सदस्यों ने बप्पा की आरती की। मामा सलमान के साथ भांजे आहिल ने भगवान गणेश की आरती उतारी। साथ में अर्पिता खान शर्मा भी मौजूद थी।
पत्नी सलमा खान के साथ बप्पा की आरती करते सलमान खान के पिता सलीम खान।
बेटी आयत को गोद में लेकर आयुष शर्मा ने बप्पा की आरती की।
सोहेल खान ने बप्पा की आरती की।
सलमान की छोटी बहन अर्पिता पति आयुष और दोनों बच्चों के साथ।
बप्पा की आरती करते सलमान खान।
सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री ने गणपति की आरती उतारी।
छोटी बहन आयत के साथ आहिल शर्मा।
यूलिया के साथ भाई सोहेल के घर चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे सलमान खान।
डेजी शाह भी सोहेल खान के घर के बाहर देर रात स्पॉट हुईं।
गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए अरबाज खान।
सलमान खान फॉर्महाउस ने गणपति पूजा करने भाी के घर पहुंचे।