- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 4 दिन की बहन को टकटकी लगाए देखता रहा सलमान खान का 3 साल का भांजा, आयत को लाड करता दिखा बड़ा भाई
4 दिन की बहन को टकटकी लगाए देखता रहा सलमान खान का 3 साल का भांजा, आयत को लाड करता दिखा बड़ा भाई
मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया। सोमवार को अर्पिता और आयुष की बेटी आयत की पहली झलक सामने आई है। आयुष ने बेटी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए आयुष ने कैप्शन लिखा-
Welcome to this beautiful world Ayat. You’ve brought a lot of happiness into our lives. May you touch everyone’s life with a lot of love and joy. सलमान का भांजा आहिल अपनी छोटी बहन आयत को देखने अस्पताल पहुंचा।
| Updated : Jan 01 2020, 07:31 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
4 दिन की बहन आयत को देखकर आहिल बेहद एक्साइटेड नजर आए। देर तक पहले अपनी बहन को टकटकी लगाए देखते रहे। इसके बाद आहिल ने धीरे से बहन को छुआ और उसे लाड किया।
26
एक फोटो में आयुष बेटी को दुलार करते नजर आ रहे हैं। वहीं आयत के भाई आहिल भी मां के साथ दिख रहे हैं।
36
बता दें कि नाना सलीम खान की नातिन बेहद गोल-मटोल है। 4 दिन की आयत की सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि उनका कलर एकदम पिंक है और वो पापा आयुष जैसी दिख रही हैं।
46
बता दें कि अर्पिता ने भाई सलमान खान के बर्थडे वाले दिन ही सिजेरियन के जरिए डिलिवरी कराकर उन्हें बर्थडे का तोहफा दिया है।
56
अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता का बेटा आहिल 2016 में पैदा हुआ था।
66
नानी सलमा खान के साथ आहिल।