- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस हादसे की वजह से कभी मां नहीं बन पाईं सायरा बानो, 22 साल बड़े दिलीप कुमार को दे बैठी थीं दिल
इस हादसे की वजह से कभी मां नहीं बन पाईं सायरा बानो, 22 साल बड़े दिलीप कुमार को दे बैठी थीं दिल
मुंबई। गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो 76 साल की हो गई हैं। 23 अगस्त, 1944 को मसूरी, उत्तराखंड में जन्मी सायरा ने खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की है। दरअसल, सायरा जब 8 साल की थीं तभी 1952 में आई फिल्म 'आन' में दिलीप कुमार को देख वो उन्हें दिल दे बैठी थीं। इसके बाद सायरा दिलीप कुमार से शादी करने के सपने संजोने लगीं। लेकिन दिलीप कुमार की जिंदगी में उस वक्त मधुबाला थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दूसरी ओर, सायरा बानो दिलीप कुमार के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उन्होंने एक्टर को इंप्रेस करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि सायरा ने दिलीप कुमार को पाने के लिए उर्दू और पर्शियन भाषा तक सीखी।
सायरा बानो उम्र में दिलीप साहब से 22 साल छोटी थीं। उम्र में ज्यादा अंतर होने की वजह से दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो कहां मानने वाली थीं। इसी बीच, मधुबाला से दिलीप कुमार का रिश्ता टूट गया और फिर उन्होंने 11 अक्टूबर, 1966 को सायरा बानो से शादी कर ली।
सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी तो कर ली, लेकिन इनका सबसे बड़ा सपना अधूरा रह गया। दरअसल, सायरा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। इसका खुलासा दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में किया।
इस किताब में दिलीप कुमार ने कहा, "हकीकत ये है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वह बेटा था (हमें बाद में पता चला)। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूरी तरह से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।" दिलीप कुमार की मानें तो इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं।
सायरा बानो से शादी के बाद 14 साल बाद जब दिलीप कुमार ने पाकिस्तानी लेडी आसमां रहमान से दूसरी बार निकाह किया तो वे चर्चा में आ गए। तब ऐसी खबरें थीं कि सायरा मां नहीं बन सकतीं, इसलिए दिलीप साहब को दूसरी शादी करनी पड़ी।
बता दें कि आसमां और दिलीप कुमार की मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। 1980 में दोनों ने शादी की और 1982 में उनका तलाक हो गया। कहा गया कि आसमां दिलीप साहब को धोखा दे रही थीं। इस वजह से उन्होंने आसमां को तलाक दिया और वापस सायरा की ओर लौट आए।
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 54 साल हो चुके हैं, लेकिन इनके बीच प्यार आज भी पहले की तरह ही बरकरार है। सायरा हमेशा की तरह आज भी दिलीप कुमार का ख्याल पहले की तरह ही रखती हैं।
सायरा बानो ने जंगली, ब्लफमास्टर, आई मिलन की बेला, अप्रैल फूल, शागिर्द, पड़ोसन, पूरब और पश्चिम, ज्वारभाटा, पॉकेटमार, जमीर, साजिश, आखिरी दांव और हेराफेरी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।