- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब ऐसी साड़ी पहन फजीहत में पड़ी सैफ की पत्नी, करीना से लोगों ने कहा था- कपड़े पहनने की तमीज सीख लो मैडम
जब ऐसी साड़ी पहन फजीहत में पड़ी सैफ की पत्नी, करीना से लोगों ने कहा था- कपड़े पहनने की तमीज सीख लो मैडम
मुंबई. दुनियाभर में अभी भी लोग कोरोना (corona) के खौफ के साथ जी रहे हैं। इस महामारी का असर अभी कम नहीं हुआ है। हालांकि, भारत में सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो अभी भी घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान (saif ali khan) की पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा, जब उन्हें बैकलेस साड़ी पहनने की वजह से लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। आज की बात करें तो करीना दिल्ली में फिल्म की शूटिंग में बिजी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना कपूर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी स्टाइलिंग का इस्तेमाल एक स्टाइल बुक को गाइड करने के लिए किया जा सकता है। लेकिन कई बार करीना यह नहीं समझ पाती कि इवेंट के हिसाब से उनका ड्रेसिंग स्टाइल कैसा होना चाहिए।
करीना ने अपने फैशन को लेकर एक बार ऐसी ही गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी बहुत फजीहत हुई थी
करीना कुछ साल पहले जश्न-ए-यंगिस्तान अवार्ड्स का हिस्सा बनी थीं, जहां देश के कई क्षेत्रों से युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया था। इस अवॉर्ड सेरेमनी में करीना को भी नवाजा गया था।
करीना को 'यूथ आईकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया गया था, जिसकी एक वजह तो उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' थी। लेकिन जैसे ही करीना अवॉर्ड को लेने के लिए मंच पर पहुंचीं ट्रोलर्स उन्हें देख बिफर पड़े।
दरअसल, जहां बाकी एक्टर्स इस अवॉर्ड सेरेमनी में सादगी भरे लिबास में नजर आए तो वहीं करीना ने एक बार फिर बोल्ड ऑउटफिट को अपना फैशन बनाया।
इवेंट के लिए करीना ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पीच-व्हाइट पिंक साड़ी पहनी थी, जो देखने में बेहद खूबसूरत थी।
बता दें कि इस डिजाइनर साड़ी को पतली पट्टी वाली सीक्वेंस झिलमिलाते बॉर्डर के साथ डिजाइन किया गया था, जिसमें बीचों-बीच माइक्रो प्रिंट्स का काम शामिल था। हालांकि, यह साड़ी देखने में एकदम सिंपल थी।
इस साड़ी के साथ करीना ने बैकलेस स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी किया था, जिस पर सीक्वेंस हैंड मोटिफ्स के साथ जरी काम किया गया था। वहीं कंधों पर से लूज फिट होने के कारण बैक पर पतली सीक्वेंस पट्टी को जोड़ा गया था, जिसमें माइक्रो लटकन शामिल थी। हालांकि, करीना का यह लुक बिल्कुल भी बुरा नहीं था, लेकिन इस इवेंट में यह स्टाइल से बिल्कुल भी फिट नहीं बैठ रहा था।
जैसे ही करीना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ट्रोर्ल्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यूजर्स ने उन पर गलत ढंग से कपड़े पहनने के आरोप लगाए तो किसी ने कहा, यह कोई फिल्म अवॉर्ड नहीं है मैडम। कई लोगों ने उनकी ड्रेसिंग सेंस को ही जीरो बताया, तो किसी ने कमेंट करते हुए लिखा था- कपड़े पहनने की तमीज तो सीख लो मैडम।
आपको बता दें कि करीना इन दिनों मुंबई में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रही है। दरअसल, उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में चल रही है और इसी सिलसिले में वे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पटौदी में हैं।