MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • शादी के बाद किसके दबाव में Saif Ali Khan की पत्नी अमृता ने दांव पर लगाया था करियर, सालों बाद खोला राज

शादी के बाद किसके दबाव में Saif Ali Khan की पत्नी अमृता ने दांव पर लगाया था करियर, सालों बाद खोला राज

मुंबई. सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) की फिल्म बंबई का बाबू की रिलीज को  25 साल पूरे हो गए है। फिल्म 22 मार्च, 1996 को रिलीज हुई। डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की इस फिल्म में सैफ के साथ काजोल (Kajol) और अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) लीड रोल में थे। इस फिल्म से पहले सैफ कुछ फिल्मों में नजर आ चुके थे और बॉलीवुड में उनकी पहचान होने लगी थी। इसके पहले वे आशिक आवारा, पहचान, ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्मों में नजर आए। सैफ ने 1993 में फिल्म परंपरा से इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसके पहले यानी 1991 में अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी कर ली थी। इसी बीच सैफ की पत्नी से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 22 2021, 03:29 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

अमृता सिंह ने सैफ अली खान से जिस वक्त शादी की थी, उस दौर में उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती थी। वो बेताब, चमेली की शादी, मर्द जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी थीं। 

29
Asianet Image

1991 में उनकी मुलाकात सैफ से हुई और काफी कम समय में ही दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था। परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने शादी की थी। आखिरकार घरवालों को इनका रिश्ता कुबूल करना ही पड़ा।

39
Asianet Image

शादी के बाद कुछ साल बाद तक तो अमृता फिल्मों में एक्टिव रही। फिर उन्होंने फिल्में न करने का फैसला लिया और परिवार के लिए करियर को दांव पर लगा दिया। क्या वह करियर को छोड़ने के फैसले से खुश थीं या ये कदम उन्होंने किसी के दवाब में आकर उठाया था, इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दिया था।

49
Asianet Image

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

59
Asianet Image

अमृता सिंह की शादी के बाद दिल आशना है और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन 1994 में उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद फिल्में करना बंद ही कर दीं। 1995 में सारा का जन्म हुआ और वो पूरी तरह से करियर को भूलकर बेटी की परवरिश में जुट गईं।

69
Asianet Image

उन्होंने उस वक्त फिल्में करना बंद कर दिया था। वहीं एक इंटरव्यू में जब उनके फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था- मैं अपने फैसले पर दुखी नहीं थी क्योंकि मैंने जिंदगी मे काफी कुछ हासिल कर लिया था। मैंने काफी समय से एक्टिंग की और एक वक्त आया जब मैंने कैमरे के सामने काम करना बंद कर दिया लेकिन मेरी जिंदगी में और भी चीजें थीं जो बेहतरीन थी।

79
Asianet Image

13 साल तक साथ रहने के बाद ये कपल 2004 में अलग हो गया। कहा जाता है कि अमृता और सैफ के अलग होने की वजह स्विस मॉडल रोसा कैटलानो थी। लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

89
Asianet Image

बता दें कि अमृता ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, राज बब्बर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, सनी देओल के साथ काम किया।

99
Asianet Image

अमृता ने साहेब, मर्द, मेरा धरम, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस, हथियार, अकेला, दिल आशना है, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म बदला में नजर आई थी।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories