- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ का आलीशान बंगला Pataudi Palace एक बार फिर सुर्खियों में, Inside फोटो देखकर होता है महल का एहसास
सैफ का आलीशान बंगला Pataudi Palace एक बार फिर सुर्खियों में, Inside फोटो देखकर होता है महल का एहसास
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज तांडव (web series tandav) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसी के साथ सैफ का आलीशान बंगला पटौदी पैलेस (pataudi palace) भी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसके पीछे कारण है पटौदी पैलेस में तांडव सीरीज की शूटिंग। यदि आपने वेब सीरिज के ट्रेल को ध्यान से देखा होगा तो इसकी ओपनिंग पटौदी पैलेस से ही होती है। ट्रेलर में देखें तो इसमें जो सफेद रंग का आलीशान बंगला दिखाई देता है, जिसपर से सैफ लोगों का अभिवादन करते हैं, वो पटौदी पैलेस ही है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ ने पटौदी पैलेस में शूटिंग को लेकर कहा कि यह महल रॉयल लुक देता है। वहां खड़ा कोई भी इंसान रॉयल नजर आएगा। सैफ ने पटौदी पैलेस में शूटिंग की इजाजत को लेकर कहा- पैलेस को मुझे शूटिंग के लिए देने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि साल के 340 दिन इसका इस्तेमाल नहीं होता। इन दिनों फिल्म क्रू ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं और अपने वेन्यू की अच्छे से देखरेख भी करते हैं। पर वहां शूटिंग के आइडिया से फिर भी मुझे डर लग ही रहता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- पैलेस के एक्सटीरियर में शूटिंग से मुझे परेशानी नहीं होती है। लेकिन तांडव के लिए पैलेस के अंदर शूटिंग करना मेरे लिए एक्सेप्शन था। आपको बता दें कि सीरीज में सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, जिशान अयूब, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, गौहर खान, कुमुद मिश्रा भी इस सीरिज में लीड रोल में है।
आपको बता दें कि इस पैलेस को बने अभी करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। इसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है। गुड़गांव, हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में ये व्हाइट कलर का पैलेस है।
इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है। पैलेस को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था।
2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस पैलेस में रहने लगे थे।
पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें 'मंगल पांडे', 'वीर-जारा', 'रंग दे बसंती', 'लव' जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है।
मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था। पैलेस में कई बड़े मैदान, अस्तबल और गैरेज हैं। रिनोवेशन के बाद, सैफ ने पैलेस की फोटोज भी शेयर की थी। एक बड़े ड्राइंग रूम के अलावा, पैलेस में सात बेडरूम, ड्रेसिंग और बिलियर्ड रूम हैं।
एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था, 'पिता की मौत के बाद इस पैलेस को नीमराणा होटल्स को किराए पर दिया था। इससे पहले अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे। फ्रांसिस का निधन हो गया जिसके बाद मुझसे कहा गया कि मैं अपना पैलेस वापस ले सकता हूं लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे पैसे देने होंगे।
सैफ ने बताया कि मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था उसे मुझे फिल्मों से कमाए पैसे के जरिए वापस लेना पड़ा था। मेरी परवरिश वैसी रही है लेकिन विरासत में कुछ भी नहीं मिला है।