- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या आज भी पहली पत्नी अमृता सिंह से उतनी ही मोहब्बत करते है सैफ अली खान, सामने आई ये खास वजह
क्या आज भी पहली पत्नी अमृता सिंह से उतनी ही मोहब्बत करते है सैफ अली खान, सामने आई ये खास वजह
मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। इस महामारी के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी इसका असर कम नहीं हुआ है। हर रोज कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। सैफ ने एक पुराने इंटरव्यू में पहली पत्नी को लेकर कई बातें की थी। आज की बात करें सैफ बेटे तैमूर और पत्नी करीना कपूर के साथ घर पर वक्त बिता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है। वहीं, सैफ अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी करीना को नहीं बल्कि एक्स वाइफ अमृता सिंह को देते है।
कुछ महीनों पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह का भी जिक्र किया। करीना से शादी के बाद भी सैफ कुछ मामलों में अपनी पहली पत्नी अमृता को श्रेय देना नहीं भूलते।
सैफ का कहना था- अमृता की वजह से ही वो सफल एक्टर बन पाएं। मैं घर से भाग गया था और मैंने 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मुझे अपनी एक्स वाइफ अमृता को क्रेडिट देना पड़ेगा क्योंकि वो इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे फैमिली, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। अमृता ने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।
बता दें कि सैफ ने 1991 खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। मगर इन दोनों की लवस्टोरी काफी फिल्मी थी।
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात उस वक्त हुई जब अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं जबकि सैफ 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे थे। 'बेखुदी' फिल्म को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे। राहुल रवैल अमृता सिंह के करीबी दोस्त थे। इसलिए वह चाहते थे कि फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अमृता का फोटोशूट हो।
इस फोटोशूट के बाद सैफ के दिल में अमृता के लिए एक खास जगह बन गई थी। सैफ, अमृता से दोबारा मिलने के लिए इतने उतावले थे कि उन्होंने अमृता को फोन तक कर दिया था। सैफ ने अमृता से फोन पर उनसे डिनर पर चलने को कहा जिस ऑफर को सुनकर अमृता चौंक गई थी। अमृता सैफ के साथ बाहर जाने को तैयार नहीं हुई लेकिन उन्होंने सैफ को अपने ही घर पर डिनर पर बुलाया।
इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे अपनी जिंदगी की कई बातें शेयर की। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद सैफ 2 दिन तक अमृता के घर पर ही रहे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। खास बात है कि शादी का फैसला लेते हुए अमृता ने अपने करियर के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मगर शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे।
कहा जाता है कि सैफ और अमृता के तलाक की सबसे बड़ी वजह सैफ के अफेयर्स थे। अमृता से तलाक लेने के कुछ साल बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली। दूसरी शादी के बाद सैफ कभी अमृता के साथ दिखाई नहीं दिए लेकिन सैफ हमेशा से अमृता की रिसपेक्ट करते रहे।
खास बात है कि जब अमृता से सैफ की शादी हुई थी तब उनमें काफी बचपना था मगर शादी के बाद अमृता, सैफ में जो ठहराव लेकर आईं, वह करीना के काम आया। जो बातें कभी अमृता, सैफ को समझाया करती थी, दूसरी शादी के बाद सैफ वहीं बातें करीना को समझाने लगे।
बता दें कि सैफ के अमृता सिंह से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम है। सारा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। वहीं, बेटे का इंटरेस्ट क्रिकेट में ज्यादा है। वो अक्सर प्रैक्टिस करते भी देखे जाते रहे हैं।