- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहले शाहरुख की बेटी ने डाला था सैफ के बेटे के गले में हाथ अब किसी और के साथ नजर आया सारा का भाई
पहले शाहरुख की बेटी ने डाला था सैफ के बेटे के गले में हाथ अब किसी और के साथ नजर आया सारा का भाई
मुंबई. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वे एक मिस्ट्री गर्ल की कमर में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि ये तब की है जब इब्राहिम विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। फोटो में इब्राहिम मिस्ट्री गर्ल के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं। बता दें कि इब्राहिम अपनी मम्मी और बहन के बेहद करीब है। इब्राहिम इन दिनों घर पर मम्मी और बहन के साथ वक्त बीता रहे हैं। वहीं, शाहरुख की बेटी सुहाना इन दिनों अमेरिका में है। और सेल्फ आइसोलेशन के दौरान वे मेकअप करना सीख रही है।
| Updated : Mar 31 2020, 09:59 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
कुछ दिनों पहले इब्राहिम की शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ भी फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में सुहाना, इब्राहिम के गले में हाथ डाले मदहोश नजर आ रही थी। इब्राहिम जहां मुस्करा रहे थे वहीं सुहाना की आंखें बंद थी।
28
वैसे सैफ का 19 साल का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है।
38
इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड में बेटिंग करते नजर आते हैं।
48
इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं पापा के ऐसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।
58
हाल ही में इब्राहिम पापा सैफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने लिखा था- 'मैं व ओल्ड मैन।
68
इब्राहिम के इसी पोस्ट पर सैफ ने रिएक्शन दिया था। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- 'ये बहुत मजाकिया था। बड़ा होना मुझे परेशान नहीं करता है। ठीक बात ये है कि मैं इब्राहिम का बूढ़ा आदमी हूं। लेकिन मैं फिट रहने और अपने सबसे अच्छे दिखने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं बूढ़े आदमी जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा हूं।'
78
सैफ से इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में कहा- 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं। यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं। वह स्पोर्टी है और जॉब करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है।'
88
सैफ ने कहा था 'अब संसार पूरी तरह से बदल चुका है। मैं उससे बोलना चाहता हूं कि वह फिल्मों का चुनाव ठीक ढंग से करे।' वैसे इब्राहिम के बारे में बात करें तो वह अपनी बहन सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ नजर आते हैं।