- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ अली खान के लिए खुद की एक आदत बन चुकी है मुसीबत, पत्नी करीना भी रहती है पति की वजह से परेशान
सैफ अली खान के लिए खुद की एक आदत बन चुकी है मुसीबत, पत्नी करीना भी रहती है पति की वजह से परेशान
मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) अब कभी भी मां बन सकती है। प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी करीना घर में आराम करने के बजाए बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ घर के बाहर घूमती नजर आ रही है। इसी बीच करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा सैफ की एक बुरी आदत से जुड़ा है, जिससे सैफ ही नहीं बल्कि करीना भी बेहद परेशान रहती है। वैसे, आपको बता दें कि सैफ कई बार अलग-अलग कारणों से कॉन्ट्रोवर्सीज का हिस्सा बनते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर उनकी फिल्म्स से जुड़ी होती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रियल लाइफ में सैफ को जेंटलमैन, नो-नॉनसेंस पर्सन और इन्टलेक्चुअल माना जाता है। हालांकि, इनकी पर्सनैलिटी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जो उन्हें कभी-कभी मुसीबत में डाल देती हैं और इससे करीना कपूर भी परेशान आ चुकी हैं।
करीना कपूर के शो में गेस्ट बनकर आए उनके ननदोई कुणाल खेमू ने बताया था कि सैफ बहुत ज्यादा मुंहफट हैं, जिससे करीना भी सहमत दिखी थीं। इस दौरान करीना ने भी बताया था कि वे पति की इस आदत से कितना परेशान रहती है।
करीना ने कहा था कि उन्हें जो कहना होता है, वो बस कह देते हैं। वहीं, कुणाल ने कहा था- और फिर बाद में उन्हें अहसास होता है कि उन्होंने चीजें कितनी बिगाड़ दी हैं।
वैसे सैफ से जुड़ी एक और बात है, जो करीना को इरिटेट कर देती है। उन्होंने खुद एक शो में बताया था कि उनके पति से जब भी किसी चीज को लेकर बात की जाती है, तो उनका पहला रिऐक्शन हमेशा 'ना' होता है। वह हर चीज के लिए मना कर देते हैं और फिर बाद में लौटकर आते हैं और कहते हैं कि ऐसा किया जा सकता है।
आपको बता दें कि 2007 में शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना की नजदीकियां सैफ के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। फिल्म ओमकारा के बहुत कम सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे। सेट पर दोनों साथ-साथ दिखते। जब करीना या सैफ के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते। ओमकारा के बाद सैफ करीना की नजदीकी फिल्म टशन की शूटिंग के समय दिखी।
शूटिंग से वक्त निकालकर दोनों लॉन्ग वॉक पर जाते। इन दोनों के अफेयर के गॉसिप बनने शुरू हो चुके थे पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार साथ-साथ एक ही गाड़ी से आए। यहां पहली बार सैफ ने माना कि वह करीना के साथ डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2012 में शादी कर ली।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था- जब हम पेरिस में मिले तो सैफ ने मुझे प्रपोज किया। सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी ने सैफ की मां शर्मिल टैगोर को पेरिस में ही प्रपोज किया था। उस वक्त शर्मिला टैगोर एन इवनिंग इन पेरिस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया कि पेरिस के रिट्स होटल में उन्हें सैफ ने प्रपोज किया था।
वैसे, इनकी शादी को लेकर विवाद भी कम नहीं थे। इसके पीछे का कारण सैफ-करीना के अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखना था। कुछ संगठनों ने इस शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने रिएक्शन दिया था कि वो लव में यकीन करती हैं लव जिहाद में नहीं। उनका मानना था कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे कोई भी परिभाषित नहीं कर सकता है। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। कोई किसी से भी प्यार पूछकर नहीं करता है।