- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ मुंबई छोड़ गए सैफ, इधर बेटी सारा की हालत खराब, फंस गई ऐसी मुसीबत में
पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ मुंबई छोड़ गए सैफ, इधर बेटी सारा की हालत खराब, फंस गई ऐसी मुसीबत में
मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) अपनी पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ पटौदी पैलेस (pataudi palace) पहुंच गए हैं। खबरों की मानें तो पूरी फैमिली अक्टूबर तक यहीं रहेगी। करीना-सैफ के लिए पैलेस में सारी तैयारियां की गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सैफ और करीना अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के बाद मुंबई लौटेंगे। करीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में ये परिवार इन दिनों को खूब एन्जॉय कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर सैफ ने मुंबई छोड़ा और उनकी बेटी सारा अली खान (sara ali khan) के लिए यहां मुसीबतें शुरू हो गईं। दरअसल, सारा का नाम ड्रग केस में फंसा है और शनिवार को वे एनसीबी के दफ्तर भी पहुंची, जहां उनसे ड्रग मामलें में लंबी पूछताछ की गई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि सारा, मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही थी। लेकिन एनसीबी के समन मिलते ही वे मुंबई लौट आई।
सारा को इस वक्त अपने अब्बा सैफ की सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन वे मुंबई में नहीं है। इतना ही नहीं बेटी का नाम ड्रग केस में फंसने के बीद भी सैफ की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया है।
हाल ही में करीना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। पहले ये सेलिब्रेशन पटौदी पैलेस में ही करने की तैयारी थी लेकिन अपने माता-पिता को यात्रा पर ले जाने की बजाए करीना ने उनके साथ मुंबई में ही पार्टी करने का फैसला किया।
करीना दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (lal singh chaddha) की शूटिंग करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना अगले हफ्ते आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी। इस दौरान वे अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में नहीं बल्कि अपने पटौदी पैलेस में रहेगी।
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की अधिकतर शूटिंग हो चुकी है। इसके सीन्स को दिल्ली में फिल्माया जाना है। करीना के दूसरी बार मां बनने की खबर आते ही प्रोड्यूसर ने फिल्म की शूटिंग जल्दी पूरी करने का निर्णय लिया है।
फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ और करीना ने इस दौरान पटौदी पैलेस में ही रहने का फैसला लिया है। करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।
सैफ, करीना के साथ उनका बेटा तैमूर, तैमूर की नैनी, सैफ के निजी सहायक, जिम ट्रेनर भी पटौदी पैलेस पहुंच गए हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी कुछ दिन अपनी बहू, बेटे और पोते के साथ समय बिताएंगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर से जब पूछा गया कि उन्हें अपनी छोटी बेटी करीना के दूसरे बच्चे के रूप में बेटा चाहिए या बेटी? इस पर उन्होंने कहा- कोई प्राथमिकता नहीं है, बेटी हो या बेटा। उन्होंने कहा- हम सिर्फ एक स्वस्थ, खुशहाल बच्चा चाहते हैं। और मैं आपको बता दूं कि पूरा कपूर खानदान इसके लिए काफी एक्साइटेड है।
एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी पहली प्रेग्रेंसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।