- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अंदर से बेहद आलीशान है करीना-सैफ का पटौदी पैलेस, महल का हर एक कोना है शानदार, कीमत है इतने करोड़
अंदर से बेहद आलीशान है करीना-सैफ का पटौदी पैलेस, महल का हर एक कोना है शानदार, कीमत है इतने करोड़
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स मॉर्निंग वॉक करने निकलने लगे हैं। वहीं, कुछ तो शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान औक करीना कपूर के पटौदी पैलेस की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए, दिखते है अंदर से कैसा दिखता है यह शानदार महल।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि गुड़गांव, हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में ये व्हाइट कलर का पैलेस है। सैफ-करीना यहां फुर्सत के पल बिताते हैं।
इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है।
ये पैलेस अंदर से बेहद आलीशान है। और इसका कोना-कोना शानदार है।
इस महल को बने अभी करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था।
इसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है।
इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है।
महल को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था। यहां कई बड़े ग्राउंड, गैरेज और घोड़ों के अस्तबल हैं।
2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे थे।
पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें 'मंगल पांडे', 'वीर-जारा', 'रंग दे बसंती', 'लव' जैसी फिल्में शामिल हैं।
मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।
पैलेस में कई बड़े मैदान, अस्तबल और गैरेज हैं। रिनोवेशन के बाद, सैफ ने पैलेस की फोटोज भी शेयर की थी। एक बड़े ड्राइंग रूम के अलावा, पैलेस में सात बेडरूम, ड्रेसिंग और बिलियर्ड रूम हैं।
एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था, 'पिता की मौत के बाद इस पैलेस को नीमराणा होटल्स को किराए पर दिया था। इससे पहले अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे। फ्रांसिस का निधन हो गया जिसके बाद मुझसे कहा गया कि मैं अपना पैलेस वापस ले सकता हूं लेकिन इसके लिए मुझे बहुत सारे पैसे देने होंगे।
सैफ ने बताया कि मुझे लगता है कि जो घर मुझे विरासत में मिलना चाहिए था उसे मुझे फिल्मों से कमाए पैसे के जरिए वापस लेना पड़ा था। मेरी परवरिश वैसी रही है लेकिन विरासत में कुछ भी नहीं मिला है।
पैलेस के बाहर शानदार गार्डन भी है।
बाहर से ऐसा दिखता है पटौदी पैलेस।