- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 75 साल की दादी शर्मिला के बर्थडे पर केक देख ललचाया करीना का बेटा तैमूर, टकटकी लगाए बस देखता रहा
75 साल की दादी शर्मिला के बर्थडे पर केक देख ललचाया करीना का बेटा तैमूर, टकटकी लगाए बस देखता रहा
मुंबई. करीना कपूर की सास और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर 75 साल की हो गई हैं। इस मौके पर बेटे और बहू ने उनका बर्थडे रणथम्भौर में सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज सामने आईं हैं। सामने आई एक फोटो में जहां शर्मिला केक अपने हाथ में ली है वहीं उनका पोता तैमूर केक को टकटकी लगाए देखता नजर आ रहा है। इस मौके पर तैमूर पापा सैफ के कंधे पर बैठा नजर आ रहे हैं। एक फोटो में पूरी पटौदी फैमिली नजर आ रही हैं। इसमें करीना को ननद सबा अली खान भी दिख रही है जो ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती है।
| Published : Dec 10 2019, 02:48 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
एक फोटो में करीना पति सैफ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज करीना के बेटे तैमूर की भी सामने आई हैं। तैमूर कभी पापा सैफ के साथ तो कभी मम्मी के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। शर्मिला के दामाद कुणाल खेमू ने भी अपने इंस्टाग्राम सासा के साथ फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी।
26
करीना कपूर और सैफ अली खान ने शर्मिला टैगोर का जन्मदिन मनाया।
36
75 की शर्मिला टैगोर का जन्मदिन फैमिली ने रणथम्भौर में सेलिब्रेट किया।
46
एक-दूसरे में खोए करीना कपूर और सैफ अली खान।
56
एक बच्चे के साथ खेलते तैमूर। साथ में मम्मी करीना।
66
खुली जीप में बैठकर करीना और कुणाल खेमू ने नेशनल पार्क की सैर की।