- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ की बेटी ने जब मां-बाप की आखिरी मुलाकात को लेकर खोला था ये बड़ा राज, बताया क्या हुआ था उस दिन
सैफ की बेटी ने जब मां-बाप की आखिरी मुलाकात को लेकर खोला था ये बड़ा राज, बताया क्या हुआ था उस दिन
मुंबई. लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। रोज जहां हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वहीं, हर दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी हर दिन कई लोग इस संक्रामण की चपेट में आ रहे हैं और कई मौत के मुंह में जा रहे हैं। वैसे, सरकार ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने मां-बाप की आखिरी मुलाकात के बारे में बात की थी। इस दौरान सारा ने कई चौंकाने वाली बातें बताई। आज की बात करें तो वे घर पर मम्मी और भाई के साथ वक्त बिता रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सारा कुछ साल पहले पापा सैफ के साथ करन जौहर के चैट शो में पहुंची थी। यहां उन्होंने अपनी लाइफ के साथ ही अपने पेरेंट्स की लाइफ से जुड़े कई रहस्यों की खुलासा किया था।
इस चैट में सारा ने अपने मम्मी-पापा की आखिरी मुलाकात के बारे में बताया था। इतना ही नहीं जब वे ये सारी बातें बता रही थी तो सैफ उन्हें बढ़े ध्यान से सुन रहे थे।
बता दें कि सैफ और अमृता शादी के 13 साल बाद अलग हो गए थे। पति से अलग होने के बाद अमृता ने अपने बच्चों को अकेले ही बड़ा किया था।
सारा ने बताया था- जब पापा सैफ मुझे कोलम्बिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे तब उस वक्त मां अमृता सिंह भी उनके साथ थीं। तीनों ने साथ में न्यूयॉर्क में डिनर भी किया था। वह बहुत अच्छा वक्त था। मुझे कॉलेज छोड़ने मेरे पेरेंट्स साथ में थे। उस दौरान मैं और पापा साथ में डिनर कर रहे थे तभी हमने सोचा कि क्यों ना मां को भी बुला लिया जाए। मां को फोन करने पर वो वहां आईं।
सारा ने बताया था- मुझे बस हल्की सी झलक याद है कि मां मेरा बिस्तर लगा रही हैं और पापा लैंब का बल्ब लगा रहे हैं। यह बहुत खूबसूरत याद है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखना चाहती हूं। और यहीं दोनों की आखिरी मुलाकात भी रही। फिर दोनों साथ कभी नहीं दिखे।
एक इंटरव्यू में सारा ने ये भी बताया था कि वो अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ क्यों नहीं रहती हैं। सारा ने कहा था- 'मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है। भाई इब्राहिम के होने के बाद मां ने हमें अपना पूरा समय दिया।
सारा ने बताया- हमारी परवरिश के लिए मां ने अपना करियर तक छोड़ दिया, और जिस घर में एक साथ मेरे माता - पिता खुश नहीं हैं उस घर में मैं नहीं रह सकती।
उन्होंने कहा था- एक घर में जहां पेरेंट्स खुश नहीं रहते अच्छा है कि वे अलग घर में रहे और खुश रहें। मुझे किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। जब पापा मिलते हैं तो हम उनके साथ भी बहुत खुश होते हैं।
बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था। उन्होंने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नं. वन और अतरंगी रे है।