- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ब्लू लिपस्टिक,खुले बालों और गॉगल में दिखा सैफ की बेटी का ग्लैमरस लुक, मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिए ऐसे पोज
ब्लू लिपस्टिक,खुले बालों और गॉगल में दिखा सैफ की बेटी का ग्लैमरस लुक, मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिए ऐसे पोज
मुंबई. वैसे तो कोरोना की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है, लेकिन कुछ सेलेब्स ने अब घर से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। इसी बीच सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बेहद कातिलाना अंदाज में बीच पर पोज देती नजर आई। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती है। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में वे मिस्ट्री ब्वॉय के गले में हाथ डाले पानी में खड़ी नजर आ रही है। बता दें कि सारा काम पर लौट आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सारा अली खान की इन फोटोज में उनके लुक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। इसमें वे टील ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं, जिसे लेकर आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी कमेंट किया है।
अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- ब्लू की तरफ वापसी। वहीं, आमिर खान की बेटी ने सारा की लिपस्टिक पर कमेंट करते हुए लिखा- लिपस्टिक पसंद आई मुझे..।
सारा व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस का लुक और उनका अंदाज देखने लायक है। एक फोटो में वे अपने दोस्त के साथ भी पोज करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था।
उन्होंने हाल ही में छोटे भाई के कंधे पर बैठकर फोटो शेयर की थी, जिसमें वे मस्ती के मूड में नजर आ रही है।
वहीं, एक अन्य फोटो में सारा भाई के साथ सड़क पर बैठी नजर आई थी।
सारा की अपने छोटे भाई इब्राहिम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आते हैं। सारा भाई को प्यार से इग्गी कहती है।
बात सारा के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म कुली नं. वन रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में दिखेगी। इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।